बरेली: नगर निगम के सामने बेकाबू कार का तांडव...कई वाहन क्षतिग्रस्त, एक शख्स घायल
बरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब ब्रेक फेल होने से कार ने कई अन्य वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक शख्स घायल हो गया और कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार और हंगामा शुरू हो गया। लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत करा दिया।
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र में पटेल चौक से नगर निगम की ओर एक मैकेनिक कार को रोड पर चलाकर चेक कर रहा था। इस दौरान ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई कार ने कई बाइकों के साथ एक रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में एक शख्स के हाथ में गंभीर चोट आई है। जबकि बाइक समेत रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के हाद मौके पर तानातनी की स्थिति बन गई। लेकिन आस-पास के दुकानदारों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया।
ये भी पढ़ेंं- बरेली: श्रीराम के चरण स्पर्श से दोबारा स्त्री में परिवर्तित हुईं अहिल्या, देखिए...विलक्षण मूर्ति के अवशेष