रामपुर : खेत-खलिहान में पहुंचकर गेहूं की खरीदारी करेंगे मोबाइल क्रय केंद्र

100 क्विंटल तक गेहूं विक्रय करने वाले किसानों का नहीं होगा सत्यापन, जिले में 158 क्रय केंद्र गेहूं खरीद के लिए सजे, पहले दिन नहीं आया कोई किसान

रामपुर : खेत-खलिहान में पहुंचकर गेहूं की खरीदारी करेंगे मोबाइल क्रय केंद्र

रामपुर,अमृत विचार। मोबाइल क्रय केंद्र किसानों के खेत-खलिहान से जाकर गेहूं की खरीदारी करेंगे। जिले में 158 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन, पहले दिन किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचे। 100 क्विंटल गेहूं विक्रय करने वाले किसानों का सत्यापन नहीं होगा। इससे अधिक गेहूं बेचने वालों का राजस्व विभाग की टीम सत्यापन करेगी। जिले में सबसे अधिक पीसीएफ के गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जिले को गेहूं खरीद का लक्ष्य अभी नहीं मिला है।

प्रदेश में इससे पहले एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू होती थी। लेकिन अबकि बार एक महीने पहले ही खरीद शुरू कर दी गई है। सरकार ने पहले 15 मार्च से खरीद की समय सारिणी जारी की थी। इसके बाद एक मार्च से गेहूं खरीद का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा। सचिव खाद्य एवं पीडी ने सरकार के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया। इसके चलते खरीद एक मार्च से शुरू हो गई है। किसान मोहम्मद अहमद बताते हैं कि अभी गेहूं की फसल को पकने में करीब तीन सप्ताह का समय लग सकता है।

जिले में एक मार्च से 15 जून तक गेहूं खरीद होगी। आठ एजेंसियों के 158 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की जाएगी। गेहूं खरीद अधिक से अधिक हो सके इसलिए अधिकारी और कर्मचारी खेत-खलिहान और किसानों के घरों तक पहुंचेगे और गेहूं खरीदकर सेंटर पर पहुंचाया जाएगा। फिलहाल जिले के 2100 किसानों ने गेहूं विक्रय करने के लिए पंजीकरण करा लिया है। जो किसान 100 क्विंटल तक गेहूं क्रय केंद्रों पर विक्रय करेंगे उनका सत्यापन नहीं होगा। इससे अधिक गेहूं की तौल कराने वाले किसानों का राजस्व विभाग की टीम सत्यापन करेगी।

इन एजेंसियों के माध्यम से होगी गेहूं खरीद

  • एजेंसी -   केंद्र
    एफसीआई -   09
    मंडी -   03
    एनसीसीपी  -  05
    नैफेड-    25
    पीसीयू -   27
    यूपीएसएस -   15
    पीसीएफ-    54
    खाद्य विभाग -   20
    कुल  -  158



जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य नहीं मिला है। जबकि आठ क्रय एजेंसियों के 158 केंद्र स्थापित हो गए हैं। किसान अपना पंजीकरण कराकर कभी भी गेहूं क्रय केंद्रों पर ला सकते हैं। मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से भी गेहूं खरीद की जाएगी। ताकि, बिचौलियों और दलालों पर अंकुश लग सके।- कौशल देव, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी 

ये भी पढ़ें : रामपुर : शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने किया हंगामा, विरोध करने पर महिला पुलिसकर्मी को पीटा...मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार