हल्द्वानी: न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉक्टर नहीं, मरीज परेशान

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) का न्यूरो सर्जरी विभाग इन दिनों डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। जिस कारण यहां इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। इन मरीजों को इमरजेंसी से ही हायर सेंटर रेफर कर दिया जा रहा है।
एसटीएच में रोजाना सिर में चोट लगने के चलते 2 या 4 गंभीर मरीज इमरजेंसी में पहुंचते हैं। कई बार इन मरीजों को तुरंत सिर के ऑपरेशन की जरूरत होती है, लेकिन पिछले चार माह से न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉक्टरों की कमी बनी है। जिससे गंभीर मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं।
ऐसे मरीजों को इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को उठानी पड़ रही है। पूर्व में जिन मरीजों को ऑपरेशन की डेट दी गई है, उन्हीं के ही ऑपरेशन हो पा रहे हैं।
जूनियर डॉक्टरों की कमी है। जिस कारण इमरजेंसी से गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ रहा है। डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखा है।
-डॉ. अभिषेक राज, न्यूरोसर्जन, एसटीएच