RTE Admission: गलतियों की वजह से बड़ी संख्या में आवेदन हुए निरस्त; इस तारीख से वंचित अभिभावकों को मिलेगा दूसरा मौका

RTE Admission: गलतियों की वजह से बड़ी संख्या में आवेदन हुए निरस्त; इस तारीख से वंचित अभिभावकों को मिलेगा दूसरा मौका

कानपुर, अमृत विचार। आरटीई के तहत सोमवार को पहले चरण की निकली लॉटरी में जिले में 5146 आवेदनकर्ताओं को निजी स्कूलों में सीटें आवंटित हुईं। उनके बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों में हो सकेगा। इस बार जिले से निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए कुल 11,839 आवेदन हुए थे। बेसिक शिक्षा विभाग के सत्यापन के बाद 4,402 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। सत्यापन के बाद लॉटरी के लिए 7,437 आवेदन बचे थे।

अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक से पूर्व प्राथमिक तक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। लगभग एक महीने तक चली आवेदन प्रक्रिया के बाद 19 फरवरी से ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन कार्य हुआ। इसके बाद सोमवार को लॉटरी निकाली गई। 

अब इन सीटों पर निजी स्कूलों को प्रवेश करना है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण के लिए किए गए आवेदनों पर सीटें आवंटित की गई हैं। चयनित बच्चों का प्रवेश 6 मार्च को कराया जाएगा। 

बड़ी संख्या में आवेदन निरस्त

इस बार ऑनलाइन आवेदनों को भरते समय अभिभावकों ने कई तरह की त्रुटियां की थीं। सबसे अधिक गलतियां आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की हुईं। दूसरे वार्ड से आवेदन पत्र भरने पर भी आवेदनों को निरस्त किया गया। 

दूसरे चरण में कर सकेंगे आवेदन

पहले चरण में प्रवेश से वंचित अभिभावक दूसरे चरण में आवेदन भर सकेंगे। इसके लिए उन्हें नए सिरे से पूरी प्रक्रिया में शामिल होना पड़ेगा। ऐसे अभिभावक जो पहले चरण में सीटें न मिलने पर अपने बच्चों का प्रवेश नहीं करा सके हैं उन्हें भी नए सिरे से आवेदन भरना होगा। 

एक मार्च से दूसरे चरण के आवेदन 

दूसरे चरण की प्रक्रिया में एक से 30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। एक अप्रैल से सात अप्रैल तक आवेदनों की जांच की जाएगी। आठ अप्रैल को लॉटरी डाली जाएगी और प्रवेश के लिए 17 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है। तृतीय चरण में 15 अप्रैल से आठ मई तक आवेदन करना होगा। 

नौ से 15 मई तक आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा। 16 मई को लॉटरी और 23 मई को एडमिशन की प्रक्रिया होगी। अंतिम यानि चतुर्थ चरण एक जून से 20 जून तक चलेगा। प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों का सत्यान 21 से 27 जून तक होगा। 28 जून को लॉटरी डाली जाएगी और लॉटरी के जरिए चयनित बच्चों का सात जुलाई को प्रवेश होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 'मेरी बातें नहीं मानोगी तो बेटी को उठा ले जाऊंगा', फोन पर युवक ने दी महिला को धमकी... पढ़ें क्या है पूरा मामला

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर