बिना ड्राइवर के ही 84 किलोमीटर चली गई ट्रेन, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप...Video देख उड़े होश
Kathua Railway Station। जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी। जिसके बाद बिना ड्राइवर के ट्रेन करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही। इस घटना से रेलवे के अधिकारियों में खलबली मच गई। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया।
बिना ड्राइवर के ही कई किलोमीटर चली गई ट्रेन, रेलवे अधिकारियों में हड़कंप pic.twitter.com/q9rDI1giqa
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 25, 2024
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब 7:10 बजे की है. जम्मू के कठुआ में ड्राइवर ने मालगाड़ी संख्या 14806R को रोका था। जहां ड्राइवर ट्रेन से उतरकर चाय पीने चला गया। इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और स्पीड पकड़कर दौड़ने लगी।
कठुआ स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी। ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है- डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर, जम्मू।
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, किसान आंदोलन के चलते 13 फरवरी से बंद था Internet