बदायूं: सट्टेबाजों ने की युवक की पीटकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

सब्जी लेने बाजार गए युवक की सट्टा कराने वालों ने बेरहमी से की थी पिटाई

बदायूं: सट्टेबाजों ने की युवक की पीटकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

बदायूं, अमृत विचार। पड़ोस में सट्टा होने की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। सटोरियों और अवैध धंधों में लिप्त पड़ोसियों ने युवक की पीटकर हत्या कर दी। शुक्रवार को युवक को डंडों से बेरहमी से पीटा। युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद गुस्साए परिजन और मोहल्ले के लोगों ने लालपुल चौराहे पर जाम लगाया। तकरीबन दो घंटों तक सड़क पर बैठे रहे। वाहनों की कतारें लग गईं। प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा और सीओ सिटी संजीव कुमार के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुला। वाहनों का आवागमन दुरुस्त हुआ। आरोपियों पर दर्ज रिपोर्ट तरमीम की जाएगी।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुल के पास रहने वाला दिवाकर साहू (24) कासगंज में अपने बहनोई के साथ ढाबे पर काम करता है। वह किसी काम से बदायूं आया था। शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे सब्जी खरीदने के लिए गली के बाहर चौराहे पर गया था। जहां साहिल साहू पुत्र रिंकू साहू, आकाश पुत्र दीनदयाल, राहुल यादव, कोमल पुत्र रचित साहू, जयश्री पत्नी नरेश और अन्य चार लोगों ने जान से मारने की नीयत से दिवाकर साहू पर हमला किया था। धारदार हथियार, लोहे की रॉड, डंडों से बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर हमलावर भाग गए थे। घायल दिवाकर साहू को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं उनकी बहन करिश्मा साहू ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि हमलावर सटोरिया हैं। जुआ खिलाते हैं। अवैध नशा, यहां तक की स्मैक तक बेचते हैं। हमलावरों के भाई हरिओम साहू की पुलिस से शिकायत करने पर वह लोग रंजिश मानते हैं। वह जेल गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दिवाकर साहू की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। शव पोस्टमार्टम हाउस पर था लेकिन गुस्साए परिजन और मोहल्ले के लोग लालपुल चौराहे पर पहुंच गए। सड़क पर बैठकर विलाप करने लगे। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। यातायात पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहनों को रोका और दूसरे रूट से भेजा। सीओ सिटी पहुंचे। परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने, मुआवजा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। सूचना मिलने पर प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर समझाया। लोग वीडियो बनाते रहे। परिजनों को पुलिस और न ही प्रशासनिक अधिकारी की बात पर भरोसा था। परिजनों ने मीडिया के सामने आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन मांगा। प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट ने मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिसके लगभग 15 मिनट के बाद परिजन और मोहल्ले के लोग सड़क से हटकर साइड हो गए। पुलिस ने पहले दो पहिया और बाद में बड़े वाहनों को भेजकर आवागमन सुचारू कराया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

10
सट्टे की पर्ची लिखने का किया था विरोध
मोहल्ला लालपुल में दिवाकर साहू के बराबर वाले मकान में सट्टे की पर्ची लिखी जाती थीं। शाम होते ही कई लोग पहुंच जाते थे। कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर आते थे और घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करते थे। दिवाकर साहू और उसके परिवार के लोगों ने सट्टा लगाने का विरोध किया था। जिसको लेकर विवाद भी हुआ था। पड़ोसियों के न मानने पर सट्टा लगाने की वीडियो पुलिस के अधिकारियों को भेजी थी। जिसके चलते वह रंजिश मानने लगे थे। 


तीन मिनट तक बरसाए, कोमल ने दिया था डंडा
युवक को पीटने के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे। कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाई थी। अस्पताल में युवक की मौत के बाद लालपुल चौराहे पर प्रदर्शन हुआ तो कुछ लोगों ने बताया कि हमलावर पूरी तरह से रंजिश निकालते हुए डंडे बरसा रहे थे। लगभग तीन मिनट तक दिवाकर साहू के सिर और शरीर पर डंडे से वार करते रहे। वहीं विलाप कर रहीं करिश्मा साहू ने बताया कि दिवाकर साहू को पीटने के दौरान डंडा कोमल ने दिया था।


शहर में जगह-जगह चल रहा सट्टा
सदर कोतवाली क्षेत्र में एक नहीं बल्कि कई मोहल्ले हैं जहां सट्टा और जुआ खिलाने का काम होता है। मोहल्ला मीराजी चौकी, लोची नगला, लालपुल, कबूलपुरा, शहबाजपुर आदि में सट्टे का काम बेखौफ होकर चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोई पुलिस से शिकायत करे तो सटोरियों को पहले पता चल जाता है।

11

अवैध काम से जुड़े लोगों पर होगी कार्रवाई
प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा ने बताया कि मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई थी। परिजनों ने चौराहे पर प्रदर्शन किया था। उन्हें आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कहकर समझाया गया है। जिला प्रशासन पीड़ित परिवार का हरसंभव सहयोग करेगा। सीओ सिटी संजीव कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। मृतक के परिजनों ने बताया है कि अवैध काम करने का विरोध करने पर हत्या की गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। अवैध काम से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: हत्या के मामले में बरामद सुपारी के रुपये ही बदल दिए, इंस्पेक्टर व हेड मुहर्रिर पर रिपोर्ट