कासगंज सड़क हादसा : CM योगी ने लिया संज्ञान, घायलों का इलाज होगा मुफ्त
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के कासगंज में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 के करीब लोग घायल बताये जा रहे हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस बड़ी दुर्घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और मौके पर अधिकारियों को पहुँचने के निर्देश दिए हैं। सीम योगी ने घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं।
जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र…
बता दें कि कासगंज जिले में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यहां एटा जिला के गांव कसा से गंगा स्नान के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। पटियाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई है। जबकि 40 से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें -Kasganj News: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 की मौत... 40 से अधिक घायल