शक्तिफार्म: एक सौ पहलवानों के बीच आज शक्तिफार्म में होगा दंगल 

शक्तिफार्म: एक सौ पहलवानों के बीच आज शक्तिफार्म में होगा दंगल 

शक्तिफार्म, अमृत विचार। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के करीब एक सौ पहलवानों के बीच शनिवार को दंगल होने जा रहा है। इसमें देशभर से पहुंचे नामचीन पहलवान अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। 

नगर के केशव सूर्यमुखी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन परिसर में आज आयोजित होने वाले सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कासगंज के सांसद बृजभूषण सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संगठन के अध्यक्ष करण भूषण सिंह एवं उत्तराखंड कुश्ती संगठन के महासचिव डॉ. एसपी देशवाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

आयोजक, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्व. ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह के पुत्र एवं समाजसेवी ठाकुर शिववर्धन सिंह ने बताया कि उनके पिता की कुश्ती में विशेष रुचि थी। जिस कारण उनके प्रथम पुण्यतिथि पर सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर कुश्ती के प्रति उनका रुझान बढ़ना है। 

वहीं, उत्तर प्रदेश कुश्ती संगठन के अध्यक्ष करण भूषण सिंह व सचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर से करीब एक सौ नामचीन महिला एवं पुरुष पहलवानों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता होगी। जिसमें एशिया के गोल्ड मेडलिस्ट जोंटी पहलवान तथा अर्जुन अवार्ड प्राप्त सुनील राणा भी प्रतिभाग करेंगे। 

ताजा समाचार

बेटों पर लादे फर्जी मुकदमे, बर्बाद कर दी जिंदगी; कानपुर के नजीराबाद पुलिस की फर्जी मुठभेड़ के शिकारों की कहानी... 
पीए मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने की द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा सहयोग पर बनी दोनो देशों में सहमति
औंधे मुंह गिरी चांदी, बाजार में हाहाकार; कानपुर में दो दिन में 9 हजार कीमत घटी, निवेशकों को तगड़ा झटका
बड़े ट्रांसफार्मर फुंके तो जेई व एक्सईएन होंगे सस्पेंड; कानपुर में केस्को ने निकाले नियम...
बहराइच: दरगाह मेले को करें प्रतिबंधित, सरकार कराए न्यायिक सर्वे, राष्ट्र धारक दल ने की मांग
हृदय में प्रकाशित होने वाली ज्योति ही राम हैं, राम के जीवन से प्राप्त मुख्य शिक्षा-अनुशासन