यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला गर्माया, सैकड़ों अभ्यर्थियों ने इको गार्डेन में किया जोरदार प्रदर्शन, VIDEO

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला गर्माया, सैकड़ों अभ्यर्थियों ने इको गार्डेन में किया जोरदार प्रदर्शन, VIDEO

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थियों ने लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पेपर लीक मामले में परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। ‌छात्रों का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था ऐसे में यदि परीक्षा रद्द नहीं कराई गई तो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होता। हम सरकार से परीक्षा को रद्द कर कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान यूपी एसटीएफ और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 150 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यह आरोपी पेपर लीक करने के नाम पर ठगी करने वाले व सॉल्वर गैंग से संबंधित थे। भले ही बड़ी कार्यवाही की गई हो लेकिन परीक्षा के बाद से ही सोशल मीडिया पर परीक्षा के दौरान पेपर ली को लेकर दावे सामने आने लगे जिसको लेकर छात्रों मेंआक्रोश है।

सोशल मीडिया पर पेपर लीक के दावों के बीच भर्ती बोर्ड ने इस संदर्भ में जांच कमेटी भी गठित की थी जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसी बीच यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन किया है प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यर्थियों के हाथ में पेपर लीक से संबंधित बैनर पोस्टर मौजूद है छात्र नारे लगाकर परीक्षा को रद्द करने व दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला जारी, डिप्टी एसपी रैंक के सात अधिकारियों के हुए तबादले