बच्चों में पठन पाठन के साथ संस्कार की शिक्षा भी जरूरी: सूचना आयुक्त  

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

बच्चों में पठन पाठन के साथ संस्कार की शिक्षा भी जरूरी: सूचना आयुक्त  

राज्य सूचना आयुक्त ने स्कूली छात्रों की प्रतिभा को सराहा, कहा- बच्चों की प्रतिभा अद्भुत, व्यक्तित्व विकास में साबित होगी मील का पत्थर

गोंडा। मुजेहना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेसहूपुर में बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रहे राज्य सूचना आयुक्त सुभाषचंद्र ने कहा कि पठन पाठन के साथ संस्कार की शिक्षा भी जरूरी है। बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि इस स्कूल के बच्चों की प्रतिभा अद्भुत है और ‌यही प्रतिभा उनके व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगी। 

वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ राज्य सूचना आयुक्त सुभाषचंद्र ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ के अवसर पर एसडीएम सदर सुशील कुमार, सहायक शिक्षा निदेशक देवी पाटन मंडल राम सागर पति त्रिपाठी, बीएसए प्रेमचंद यादव, डॉयट प्राचार्य अतुल तिवारी व खंड शिक्षा अधिकारी मुजेहना हेमलता त्रिपाठी मौजूद रहीं।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष शरद सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में बच्चों ने विभिन्न विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त सुभाषचंद्र ने कहा कि संस्कार हीन शिक्षा व्यक्ति को अनाथ बनाती है‌।

Untitled-3 copy

संस्कार घर से और माता पिता से आता है और इसका विकास समाज व विद्यालय से होता है। उन्होने अभिभावकों व शिक्षकों से कहा कि जो आप सिखायेंगे वही बच्चे सीखेंगे। संस्कार का बीजारोपण करना है तो व्यवहार दुरुस्त‌ करना होगा। एडी बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी ने कहा कि सम्मान पेशे और पद से नहीं,कर्तव्य बोध से मिलता है।

बीएसए प्रेमचंद यादव ने विद्यालय परिवेश, बच्चों की प्रतिभा और स्कूल के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र सिंह के प्रयास की सराहना की‌। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। समारोह का संचालन डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता रघुनाथ पांडेय ने किया।

समारोह में एसआरजी कमलेश पांडेय, परसहवा धुसवा खास को प्रधानाध्यापक पंकज सिंह, धुसवा खास के प्रधान प्रतिनिधि इंद्र मणि त्रिपाठी "पंडित", राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राजेश सिंह, सत्य नरायन दूबे, रवि मिश्रा, आशुतोष द्विवेदी, रिजवान, जुग्गीलाल वर्मा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

Untitled-2 copy

यह भी पढ़ें: Fatehpur: रुपयों के लालच में बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या...बोरे में भरकर नदी किनारे फेंका शव