अब रुखे बालों को कहें अलविदा, इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर बनाएं चमकदार और मुलायम

अब रुखे बालों को कहें अलविदा, इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर बनाएं चमकदार और मुलायम

हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे, घने होने के साथ ही साथ मुलायम भी हों। इसके लिए वो तमाम तरह के शैम्पू कंडीशनर के साथ ही घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं ताकि उनके बाल चमकदार, मुलायम बनें। लेकिन अलग-अलग बालों पर कुछ नुस्खे काम नहीं करते हैं। 

ऐसे में जिनके बाल ड्राई होते हैं उनके लिए समस्या और भी बढ़ जाती है। क्यूंकि रूखे बालों के लिए अलग तरह के उपाय अपनाने पड़ते हैं। तो चलिए आपकी समस्या का करते हैं समाधान और आपको देते है कुछ ऐसे टिप्स जो आपके बालों को बनायेंगे मुलायम और चमकदार।

सबसे पहला घरेलू उपाय जो कि आपके किचन में ही मौजूद है जी हां बात कर रहे हैं दही की क्यूंकि दही वो एकमात्र ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे आप बिना किसी हिचक के बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए आप दही को फेंट लीजिये और इसमें शहद या फिर नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर उसे बालों पर लगभग पांच मिनट तक लगाकर छोड़ दीजिये। फिर बालों को ठन्डे पानी से वॉश कर लीजिये। इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिन में आपको फर्क नज़र आयेगा। 

वहीं एलोवेरा जेल मॉइस्चराइजर से भरपूर होता है ये भी बालों को मुलायम बनाता है। इसके लिए 4 चम्मच एलोवेरा जेल, 3 बड़े चम्मच दही और 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल बालों में लगाकर थोड़ी देर बाद धो दें। फिर देखिये कमाल, कुछ ही दिनों में आपके बाल मुलायम हो जायेंगे। अगर आप अंडा खाते हैं तो आप अंडे का इस्तेमाल अपने बालों को मुलायम बनाने में कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं- घर पर तैयार करें बाजार से सस्ता और शुद्ध गुलाबजल, यहां जानें तरीका