Unnao: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर; पिता की मौत, बेटा घायल
उन्नाव, अमृत विचार। दही थानांतर्गत कानपुर-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लाई। जहां इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। वहीं बेटे को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान न होने पर शव मोर्चरी में रखवाया गया। इसके अलावा अजगैन कोतवाली क्षेत्र में पक्षी विहार के सामने वाहनों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।
केस-1
अजगैन कोतवाली अंतर्गत जमालपुर गांव निवासी सरजू प्रसाद (50) पुत्र लक्ष्मण की सोमवार रात हरिद्वार के लिए ट्रेन थी। जिसे पकड़ने के लिए वह बेटे विजय (20) के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन उन्नाव आ रहे थे। दही थानांतर्गत कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बशीरतगंज गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल लाई। जहां देररात पिता ने दम तोड़ दिया। हादसे के समय बेटा बाइक चला रहा था। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजनों ने बताया कि दिवंगत सरजू राजगीर था। उसकी मौत से पत्नी राधा सहित चारों बच्चे बेहाल हैं। एसओ अनुराग सिंह ने बताया कि डंपर पकड़ लिया गया है। शव का पीएम कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
केस-2
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सूचना पर हसनगंज कोतवाली पुलिस पहुंची और शव की पहचान कराने के प्रयास किए। लेकिन सफलता न मिलने पर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। दिवंगत युवक की उम्र करीब 40 वर्ष है। उसकी पहचान के लिए पुलिस ने शोसल मीडिया की भी मदद ली है।
केस-3
अजगैन कोतवाली अंतर्गत कानपुर-लखनऊ हाईवे पर पक्षीविहार के पास अचानक सामने आए आवारा मवेशी को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दी। इससे पीछे आ रहीं दो कार व एक डीसीएम आपस में टकरा गए। इसमें कार चालक निजाम पुत्र इलियास निवासी सलेमपुर व ख्वाजगीपुर निवासी शिव बहादुर पुत्र लल्लू सिंह को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।