मंगोलिया में 49 साल बाद भारी हिमपात, देश का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बर्फ से ढका

मंगोलिया में 49 साल बाद भारी हिमपात, देश का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बर्फ से ढका

उलानबटोर। मंगोलिया में इस वर्ष सर्दी में रिकॉर्ड कायम करने वाला हिमपात हुआ है, जो इस साल 1975 के बाद से सबसे बड़ा हिमपात है। देश की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान और पर्यावरण निगरानी एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एशियाई देश में इस सर्दी में अब तक औसत बर्फबारी 9.6 मिमी तक पहुंच गई है। 

एजेंसी के अनुसार इस सर्दी में मंगोलिया के लगभग सभी प्रांतों में भारी हिमपात और बार-बार आने वाले बर्फीले तूफ़ान के कारण चरम मौसम का अनुभव हुआ है, देश का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बर्फ से ढका हुआ है।

मंगोलिया में इस सर्दी में सोमवार तक मौसम के कारण पशुओं की मौत की संख्या बढ़कर 667,841 हो गई है। खानाबदोश देश मंगोलिया की जलवायु कठोर महाद्वीपीय है, जहाँ अक्सर तेज़ हवाएँ, बर्फ़ और धूल भरी आंधियाँ बहती हैं। 

ये भी पढ़ें:- चीन के युन्नान प्रांत में जंगल में लगी आग, बचाव कार्य जारी