टॉम लॉकयर ने कहा- हृदय ने दो मिनट 40 सेकेंड के लिए धड़कना बंद कर दिया था 

टॉम लॉकयर ने कहा- हृदय ने दो मिनट 40 सेकेंड के लिए धड़कना बंद कर दिया था 

लुटोन (इंग्लैंड)। लुटोन के कप्तान टॉम लॉकयर का कहना है कि दिसंबर में बोर्नमाउथ में प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके हृदय ने ढाई मिनट के लिए धड़कना बंद कर दिया था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चिकित्सक उन्हें पेशेवर फुटबॉल खेलने की स्वीकृति देंगे। यह 29 वर्षीय डिफेंडर 16 दिसंबर को वाइटैलिटी स्टेडियम में 59वें मिनट में बेहोश होकर गिर गया था जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। ‘इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफाइब्रिलेटर’ लगाने की सफल प्रक्रिया के बाद लॉकयर को पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ लुटोन के मैच से पहले रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में लॉकयर ने बताया, ‘‘दो मिनट 40 सेकेंड के लिए मैं खत्म था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे झटका देकर वापस लाने के लिए डिफाइब्रिलेटर की आवश्यकता थी। इसमें शामिल पैरामेडिक्स (चिकित्सकों के सहयोगी) और क्लब डॉक्टरों को बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि उनके बिना मैं यहां नहीं होता।’’ वेम्बले में कोवेंट्री पर मई के चैंपियनशिप प्ले ऑफ फाइनल में जीत के दौरान भी लॉकयर बेहोश होकर गिर गए थे जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी।

उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत पता चल गया था कि बोर्नमाउथ का मामला अधिक गंभीर था। लॉकयर ने कहा, ‘‘मैं हाफ लाइन तक दौड़ रहा था। मुझे याद है कि मैंने सोचा था कि मैं एक सेकेंड में ठीक हो जाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मेरी आंख खुली तो हर तरफ पैरामेडिक्स और बाकी लोग थे। मई में भी ऐसा हुआ था लेकिन मुझे तुरंत पता लग गया था कि यह अलग है।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा- हम रांची में जीतने के इरादे से उतरेगे

ताजा समाचार

बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क
लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश