रामपुर में 11 केंद्रों पर शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, एसडीएम ने कई सेंटरों पर जाकर लिया जायजा

रामपुर, अमृत विचार। शनिवार को सुबह 10 बजे से पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई। सेंटर के अंदर प्रवेश के दौरान अभ्यर्थीयों की चेकिंग की गई। उसके बाद उनको अंदर जाने दिया गया। परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 4608 अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
कुछ माह पहले सिपाहियों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसके बाद युवाओं और युवतियों ने फॉर्म भर दिया था। शासन की ओर से परीक्षा की तिथि नियत कर दी गई थी। शनिवार सुबह दस बजे से परीक्षा चालू हो गई। इससे पहले ही युवाओं और युवतियों का सेंटरों पर पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा के लिए 250 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी। दूसरी पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने कई सेंटरों पर जाकर परीक्षा की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण हो रही है। सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षा के मद्देनजर रूट डावर्जन भी किया गया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं पर कड़ा पहरा