Bareilly News: रिश्वत प्रकरण...जिला कमांडेंट की तलाश में जुटी एंटी करप्शन की टीम

मामले में पकड़े गए होमगार्ड के पास से मिला पत्र बना साक्ष्य

Bareilly News: रिश्वत प्रकरण...जिला कमांडेंट की तलाश में जुटी एंटी करप्शन की टीम

बरेली, अमृत विचार। रिश्वतखोरी के मामले में होमगार्ड की गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन की टीम जिला कमांडेंट शैंलेंद्र प्रताप सिंह की तलाश में जुटी है। जिला कमांडेंट के खिलाफ साक्ष्य भी एकत्र किए जा रहे हैं। होमगार्ड मुख्यालय से मुरादाबाद डिविजनल कमांडेंट राम नरायन चौरसिया को मामले की जांच सौंपी गई है।

होमगार्ड सतीश चंद्र वर्मा को घरेलू विवाद की शिकायत पर जिला कमांडेंट ने ड्यूटी से हटा दिया था। इसके बाद होमगार्ड सतीश जिला कमांडेंट के सामने पेश हुआ था। उन्हें एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जिस मामले में उसे निलंबित किया गया है, वह उसका घरेलू मामला है। उसमें समझौता हो चुका है। सतीश की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए होमगार्ड गौरव सिंह चौहान को पकड़ा था।

बताते हैं कि तलाशी में आरोपी होमगार्ड के पास से एक पत्र मिला है, जो जिला कमांडेंट को दिया गया था। पूछताछ के आरोपी होमगार्ड ने बताया कि जिला कमांडेंट ने ही उन्हें यह पत्र दिया था। जिला कमांडेंट के खिलाफ पर्याप्त सुबूत मिलने के बाद ही एंटी करप्शन की टीम ने मुकदमे में उनका नाम शामिल किया था।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: पुलिस भर्ती परीक्षा...दो दिन में 47 केंद्रों में 88 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल