हरदोई CDO का बड़ा एक्शन, स्कूल के पूरे स्टाफ की रोकी Salary-जानें क्या है मामला  

लक्ष्य पूरा न करा पाए विद्यालय में तैनात एक दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं  

हरदोई CDO का बड़ा एक्शन, स्कूल के पूरे स्टाफ की रोकी Salary-जानें क्या है मामला  

हरदोई,अमृत विचार। निपुण लक्ष्य पूरा न होने पर सीडीओ ने विद्यालय में तैनात एक दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन लक्ष्य हासिल न होने तक रोक दिया। 
  
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने शहर से सटे कंपोजिट विद्यालय चांद बेहटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रधानाध्यापक सहित 15 शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात मिली। विद्यालय में पंजीकृत 86 बच्चों में मात्र 28 बच्चे ही निपुण पाए गए, जबकि निपुण का लक्ष्य दिसंबर 2023 शत प्रतिशत होना था। लक्ष्य पूरा न होने पर सीडीओ ने वहां तैनात समस्त 11 शिक्षकों, तीन अनुदेशकों और एक शिक्षामित्र का वेतन लक्ष्य पूरा होने तक रोक दिया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की स्थिति बहुत ही खराब पाई गई, जिस पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। 
   
सीडीओ ने नानकगंज प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां कक्षों में अंधेरा था। कक्षों में कोई भी बल्ब या सीएफएल न लगे होने के कारण नानकगंज प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मिश्रा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया। सीडीओ के निरीक्षण से जिले के परिषदीय विद्यालयों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने टीम पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, एक गिरफ्तार