सुलतानपुर: 15 दिन पहले इस बार 15 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, खाका तैयार
41 क्रय केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीदी, न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये की हुई बढ़ोत्तरी

सुलतानपुर। बीते वर्ष सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद न के बराबर हुई थी, जिसके चलते इस साल गेहूं खरीद के लिए अभी से ही महकमा तैयारी में जुट गया है। इस बार गेहूं खरीद में महकमा कितने गेहूं की खरीद कर पाता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल तैयारी जोर शोर से चल रही है।
धान खरीद में खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से 87 क्रय केंद्रों से लक्ष्य का 90 प्रतिशत ही खरीद कर पाया है। बीते वर्ष गेहूं खरीद में महकमा काफी पीछे रह गया था। जिसके चलते इस बार एक अप्रैल के बजाए महकमा 15 मार्च से ही गेहूं ख़रीद की शुरूआत कर देगा। बीते वर्ष सरकार द्वारा निर्धारित गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,125 रुपए प्रति क्विंटल था। इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपए प्रति क्विंटल इजाफा करते हुए 2,275 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।
बताते चलें कि बीते वर्ष राजकीय गेहूं क्रय केन्द्रों से किसानों का मोह भंग हो गया था। बाजार भाव 2000 से लेकर 2100 रुपये प्रति क्विंटल था। वह भी व्यापारी किसान के घर से खरीद रहे थे। किसानों को न तो पंजीकरण और न एसडीएम से सत्यापन की जरूरत थी। जिसके चलते क्रय केंद्रो पर किसान नहीं पहुंचे थे।
जबकि, राजकीय क्रय केंद्र पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2,125 रुपये था। जो इस बार 150 रुपए बढ़ाते हुए 2275 रुपए किया गया है। 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने से किसान अपनी गेहूं की फसल सरकारी क्रय केंद्रों पर देगे या फिर साहूकार को। गेहूं खरीद में महकमा कितनी प्रगति करेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
सर्वाधिक 23 केंद्र खाद्य निगम के
जिले में गेहूं की खरीद के लिए खाद्य निगम के 23, पीएसीएफ के 14, एफसीआई के तीन व मंडी परिषद का एक क्रय केंद्र बनाया गया है। अभी तक गेहूं बेचने के लिए क़रीब चार सौ किसानों ने पंजीयन कराया है। गेहूं के न्यूनतम समर्थन में वृद्धि के चलते ज्यादा किसानों के पंजीयन की उम्मीद है।
गेहूं खरीद की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए क्रय केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। किसान समय पर अपना पंजीयन करा लें।
-संजय पांडेय, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी
यह भी पढे़ं: हिस्ट्रीशीटर सनी देओल का शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस!