फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर

फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर

फिरोजाबाद, अमृत विचार। जिले के थाना राजावली क्षेत्र के जलेसर फिरोज़ाबाद मार्ग के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जाबिक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। टूंडला के क्षेत्र अधिकारी अनिवेश कुमार सिंह के मुताबिक राजावली थाना क्षेत्र के मिलिख गांव के रहने वाले चंद्रपाल सिंह और उनके दो बेटों के साथ बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने के लिए जलेसर- फिरोजाबाद रोड पर एरई मोड स्थित पेट्रोल पंप पर गए थे।

पेट्रोल भरवाने के बाद यह लोग अपने गांव की ओर वापस मोड़ रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार 65 वर्षीय चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 36 वर्षीय बबलू की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई तीसरे घायल राजकुमार की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल फिरोजाबाद से आगरा के लिए रेफर किया गया है।

cats034

पुलिस के मुताबिक हादसे में मृतक बबलू भारतीय रेलवे में कर्मचारी थे। हादसे की खबर के बाद चंद्रपाल के परिवार में कोहराम मच गया गांव से बड़ी तादाद में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए घटना स्थल से घायलों को लेकर परिजन और रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नेपाली नागरिक ने दत्तक पुत्र की दुकान पर कर लिया कब्जा, दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस