यूपी बोर्ड परीक्षा : गोपनीयता भंग होने पर होगी सख्त कार्रवाई, डीएम-एसपी ने की बैठक

यूपी बोर्ड परीक्षा : गोपनीयता भंग होने पर होगी सख्त कार्रवाई, डीएम-एसपी ने की बैठक

प्रतापगढ़, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल मिलने व इसकी गोपनीयता भंग होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी केंद्र व्यवस्थापक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराएं। उक्त बातें डीएम संजीव रंजन ने बुधवार को जीआईसी परिसर में केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर, स्टैटिक व जोनल मस्ट्रिट की बैठक में कहीं। बैठक में डीआईओएस सरदार सिंह ने बताया गया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक होगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक तथा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। 

बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दोनों ओर वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा एवं डीवीआर के साथ राऊटर डिवाइस 24 घंटे संचालित होना जरूरी है। इसकी मानीटरिंग प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर पर की जाएगी। कक्ष निरीक्षकों एवं अन्य कर्मियों के पास परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित समय दो घंटे के भीतर संकलन केंद्र जीआईसी में पुलिस अभिरक्षा में जमा कराई जाएंगी। प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के बाद सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापकों की होगी। एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। स्थानीय थाने से पुलिस फोर्स, क्राइम ब्रांच, सोशल टीम सतर्क रहेगी। संवेदनशील सात केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। 

बैठक में एसडीएम सदर उदयभान सिंह, जीआईसी के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी, डा. विंध्याचल सिंह, प्रमोद तिवारी, डा. अनूप सिंह, राघवेंद्र शुक्ल, डा. अशोक कुमार, गरिमा श्रीवास्तव, डा. आम्रपाली द्विवेदी, रमेश मिश्र आदि मौजूद रहे। संचालन डा. मो. अनीस ने किया।

ये भी पढ़ें -पीलीभीत: जिला पंचायत बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 43.79 करोड़ का बजट पास, बैठक से नदारद रहे कई अफसर, निंदा प्रस्ताव पारित