Unnao News: अयोध्या में ‘रामलला’ विराजमान, गौरी के ‘श्रीराम’ मालखाने में बंद, ग्रामीण व भक्त ये कर रहे मांग

उन्नाव में 25 साल पहले चोरों ने प्राचीन मंदिर से चोरी की थीं श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की मूर्तियां

Unnao News: अयोध्या में ‘रामलला’ विराजमान, गौरी के ‘श्रीराम’ मालखाने में बंद, ग्रामीण व भक्त ये कर रहे मांग

उन्नाव, अमृत विचार। बीती 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से एक ओर जहां पूरा देश भगवान राम मंदिर को लेकर भक्तिमय है। वहीं दूसरी ओर उन्नाव अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज के गांव गौरी में प्राचीन मंदिर से चोरी हुयी अष्टधातु की मूर्तियां बरामद होने के बाद 25 साल बाद भी माल खाने में कैद हैं। आज तक उनकी स्थापना नहीं हो सकी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब शायद वह मूर्तियां मंदिर में स्थापित हो सकें और वे उनकी पूजा-अर्चना कर सकें।

नवाबगंज विकासखंड के गांव गौरी में सन-1938 में ग्रामवासी बद्री प्रसाद यादव व महावीर प्रसाद यादव द्वारा ठाकुरद्वारा मंदिर बनवाकर उसमें अष्टधातु की भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, राधा-कृष्ण, बजरंगबली और जौहर महाराज की मूर्तियां स्थापित करायी थीं। वर्ष-1989 में चोरों ने मंदिर से उन मूर्तियों को चोरी कर लिया था। ग्रामीणों के अनुसार मूर्तियां बरामद हो गयी।

करीब एक माह बाद पुलिस ने मूर्तियां अष्टधातु की होने से उनकी सुरक्षा को देखते हुये माल खाने में रखवा दी थीं। इसे करीब 25 साल बीत गये हैं लेकिन, मूर्तियां अभी भी माल खाने में कैद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मूर्तियां यदि मंदिर में हों तो उनकी पूजा-अर्चना हो सके। माल खाने में मूर्तियां रखे होने से उनकी पूजा नहीं हो पा रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कराकर मूर्ति स्थापित करायी गयी है। अब सरकार को चाहिये की माल खाने में रखी अष्टधातु की मूर्तियों को पुनः मंदिर में स्थापित करा दे। जिससे ग्रामीणों के साथ दूर-दराज से आने वाले भक्त उनकी पूजा अर्चना कर सके। मंदिर में मूर्तियां स्थापित करने वालों के परिजन विजय यादव का कहना है कि अब वे चाहते हैं कि मूर्तियां पुनः मंदिर में स्थापित हों और उनकी पूजा हो सके।

इसे लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव ने कहा कि अष्टधातु की मूर्तियां बेशकीमती हैं। वे पुनः चोरी न हो जाएं इसलिए उनकी पूरी सुरक्षा के साथ स्थापित कराया जाये। जिससे भक्त पूजा-अर्चना कर सकें।

मूर्तियों को मंदिर में स्थापित कराने का प्रयास किया जाएगा - बृजेश रावत, विधायक मोहान। 

भाजपा से मोहान विधायक बृजेश रावत ने इसे लेकर कहा कि यदि ग्रामीण या मंदिर कमेटी के सदस्य हमारे पास आएंगे। तो शासन स्तर पर पत्र भेजकर मूर्तियां पुनः स्थापित कराने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur के Green Park Stadium में जुटेंगे खेलो इंडिया के खिलाड़ी... पंजीकरण शुरू, आवेदन की ये है आखिरी डेट