बदायूं: 1.60 लाख में खरीदा ट्रैक्टर, रुपये मांगने पर दर्ज करा दी अपहरण की रिपोर्ट... जानिए मामला

बदायूं, अमृत विचार: संभल निवासी दो भाइयों ने एक किसान का ट्रैक्टर 1.60 लाख रुपये में खरीदा। 60 हजार नगद दे दिए और एक लाख रुपये 10 दिन में देने की बात हुई। जिसके बाद दोनों भाइयों ने अन्य दो लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टर हड़प लिया। न तो उनका ट्रैक्टर और न ही 60 हजार रुपये वापस किए। आरोप है कि पुलिस से मिलकर ट्रैक्टर मालिक, उनके पिता और भाई के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़ित कोर्ट की शरण में गया। कोर्ट के आदेश पर दो भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी सुगड़पाल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपना ट्रैक्टर 28 सितंबर 2023 को जिला संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी शिवराज उर्फ सौराज पुत्र कल्यान सिंह को एक लाख 60 हजार रुपये में बेचा था। शिवराज ने उन्हें 60 हजार रुपये ही दिए। बाकी के 10 लाख रुपये 10 दिन के भीतर देना तय हुआ।
साथ ही यह भी कहा गया था कि ट्रैक्टर के लोन के रुपये शिवराज और उनके भाई ओमवीर जमा करेंगे। इसके बाद भी दोनों भाइयों ने ट्रैक्टर के बैंक किस्त के रुपये जमा नहीं किए। 30 सितंबर को सुगड़पाल को मजबूरन खुद ही किस्त जमा करनी पड़ी। दोनों भाइयों ने एक लाख रुपये भी नहीं दिए। जिसके चलते दोनों पक्ष में विवाद हो गया।
17 अक्टूबर को गांव सकतपुर में पंचायत हुई। जिसमें शिवराज, ओमवीर, डॉ. दिनेश और चंद्रभान आए। उन लोगों ने ट्रैक्टर वापस करने से मना कर दिया। कुछ समय के बाद कहा कि तुम 60 हजार रुपये वापस कर देना वह लोग ट्रैक्टर वापस कर देंगे। ट्रैक्टर वापस लाने की बात कहकर वहां से चले गए।
आरोप है कि ओमवीर ने पुलिस से सांठगांठ करके सुगड़पाल, उनके पिता सुंदर व भाई ओमपाल के खिलाफ शिवराज के अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया। कोर्ट के आदेश पर इस्लामनगर पुलिस ने संभल निवासी शिवराज उर्फ सौराज, ओमवीर, चंद्रभान और डॉ. दिनेश के खिलाफ विश्वास के हनन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- Budaun News: इसरो के युवा वैज्ञानिक ऐश्वर्या को मिला गोल्ड मेडल और युवा वैज्ञानिक पुरस्कार