बरेली: जिले में कोरोना से एक और मौत, 109 संक्रमित
बरेली,अमृत विचार। शनिवार को कोरोना संक्रमण से हुई एक और मौत होने के बाद जिले में मरने वालों का आंकड़ा 140 हो गया है। राजेंद्र नगर के 68 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान एल-2 कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, एक दिन में 109 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसीएमओ डॉ. अशोक …
बरेली,अमृत विचार। शनिवार को कोरोना संक्रमण से हुई एक और मौत होने के बाद जिले में मरने वालों का आंकड़ा 140 हो गया है। राजेंद्र नगर के 68 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान एल-2 कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, एक दिन में 109 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने मुताबिक राजेंद्र नगर निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था। 29 सितंबर की शाम हालत बिगड़ने पर परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एल-2 कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। भर्ती करने के दौरान उनका ऑक्सीजन स्तर सिर्फ 75 था।
शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, शनिवार को मिले 109 संक्रमितों में 51 लोग एंटीजन और ट्रूनॉट से व बाकी आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित मिले हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग देर रात तक केवल 88 लोगों की ही जानकारी मुहैया करा सका। इनमें बीएल एग्रो के चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इज्जतनगर के एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इन इलाकों के मिले संक्रमित
द्वारिकेश, किला, कोहाड़ापीर, आकाशपुरम, प्रेम नगर, माधवबाड़ी, गोपाल नगर, ठिरिया बुजुर्ग, सुभाष नगर, कादरगंज, चौकड़ी, इज्जनगर, शक्ति नगर, नावादा, सितारगंज, सनसिटी, अशीष रॉयल पार्क, शास्त्री नगर, राजेंद्र नगर, जेआरसी कैंट, पीबी मार्ग कैंट, आनंद बिहार कॉलोनी, भरतौल, बालाजी नगर, खलीलपुर, रामपुर गार्डन, सनराइज कॉलोनी, आशुतोष सिटी, फतेहगंज, बीसलपुर रोड, कर्मचारी नगर, भमौरा, रामनगर कॉलोनी, बानखाना, जनकपुरी, ओल्ड घी मंडी, रुद्रपुर, ट्यूलिप ग्रांट, मढ़ीनाथ, पुरैना, पिथौरागढ़, मझगंवा, सुभाष नगर, फालतूनगंज, झूलाघाट, विष्णुधाम, बड़ी बमनपुरी, खानपुरा, खागई नगर, रिछा गौटिया समेत अन्य इलाकों से संक्रमित पाए गए हैं।