फिलीपींस में भूस्खलन से दो बस सहित 38 लोग दबे, सात लोगों की मौत

फिलीपींस में भूस्खलन से दो बस सहित 38 लोग दबे, सात लोगों की मौत

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस प्रांत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो बस सहित उसमें सवार 38 लोगों के दबने से सात लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी डॉन समाचारपत्र ने आपदा अधिकारियों के हवाले से दी। खनन ऑपरेटर एपेक्स माइनिंग ने एक आज एक बयान में कहा कि भूस्खलन मंगलवार रात दावाओ डी ओरो प्रांत के मैको शहर में एक सोने की खदान के बाहर हुआ, जहां बसें में कर्मचारी थे।

 यह अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बसों में कितने यात्री सवार थे। मैको शहर की आपदा एजेंसी ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपदा एजेंसी ने मैको शहर के पांच गांवों को भी खाली कराने के आदेश जारी किया है। एजेंसी के अनुसार 38 लोगों में से सात लोग मारे गए और 31 घायल हो गए। 

प्रांतीय आपदा अधिकारी एडवर्ड मैकापिली ने कहा कि मिंडानाओ द्वीप के दावाओ डी ओरो प्रांत के मसारा में मंगलवार रात भूस्खलन हुआ, जिसमें कई मकान नष्ट हो गए और खदान श्रमिकों का इंतजार कर रही तीन बसें और एक जीपनी चपेट में आ गई। अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी कीचड़ में खुदाई कर रहे हैं और उन्हें पता चला है कि 48 लोग लापता हैं जिनमें कम से कम 20 लोग वाहनों के अंदर फंसे हुए हैं। 

 मैकापिली ने कहा कि भूस्खलन के समय वाहनों में कम से कम 38 लोग सवार थे लेकिन कीचड़ की चपेट में आने से पहले उनमें से आठ खिड़कियों से सुरक्षित निकलने में सफल रहे। फर्म ने कहा कि भूस्खलन के मलबे में फंसने से पहले चौथी बस रवाना हो गई थी जिसके कारण 62 कर्मचारी सुरक्षित हैं। 

ये भी पढ़ें:- आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट, आकाश में छाया धुएं का गुबार

ताजा समाचार

बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य
स्थानिक विकास योजना बदलेगी गांवों की सूरत, शासन ने बनाई कमेटी
कानपुर में डाक पार्सल गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर: कानपुर देहात के रहने वाले दो युवकों की मौत, नौबस्ता फ्लाईओवर पर हुआ हादसा