प्रयागराज के अधिशासी अभियंता समेत सात विद्युत कर्मी निलंबित, जानें वजह

प्रयागराज के अधिशासी अभियंता समेत सात विद्युत कर्मी निलंबित, जानें वजह

लखनऊ,अमृत विचार। प्रयागराज के अधिशासी अभियंता व दो उप खंड अधिकारियों समेत सात बिजली कर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

30 केवीए इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में बिजली कनेक्शन देरी से जारी करने व बिना मीटर के कनेक्शन जारी करने पर विद्युत वितरण खंड प्रथम प्रयागराज के अधिशासी अभियंता ऋषि पाल सिंह समेत एक उपखंड अधिकारी, दो अवर अभियंता व एक तकनीशियन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

इसके अलावा 630 केवीए ट्रांसफार्मर के बार-बार क्षतिग्रस्त होने, क्षतिग्रस्त होने पर समय से बिजली आपूर्ति बहाल न करने व उच्चाधिकारियों को जानकारी न दिए जाने के कारण उपखंड अधिकारी मऊ व अवर अभियंता मऊ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जिले में लक्ष्य से कम हुई धान की खरीद, मंडल में आया प्रथम

 

ताजा समाचार