UP: मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ, बोले- आरोपी मुख्यमंत्री के रिश्तेदार क्यों न हो उन्हें सजा जरूर दिलाकर रहूंगा

औरैया में मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ

UP: मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ, बोले- आरोपी मुख्यमंत्री के रिश्तेदार क्यों न हो उन्हें सजा जरूर दिलाकर रहूंगा

औरैया में मृतक के परिवार से मिलने भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।

औरैया, अमृत विचार। सहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में बुधवार को पहुंचे आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद ने मृतक की पत्नी, बच्चों व परिवारीजनों से बात की। बीते 22 जनवरी को ग्राम बहादुरपुर में बृजेश कुमार की सुबह फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतका की पत्नी आरती देवी ने गजेंद्र सिंह सहित चार अन्य लोगों को भी हत्या का दोषी ठहराते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया था।

शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने चार नाम दर्ज व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार के लोगों ने एक वीडियो के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद तक अपनी बात पहुंचाई थी। बुधवार को मृतक के घर पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिसकी हत्या हुई है, उसी का परिवार डर के साए में जी रहा है।

भीम आर्मी 1

आरोपी खुले घूम रहे है। परिवार के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है। परिवार को सशस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता है। जिसे वह अपनी जान माल की सुरक्षा कर सके परिवार के जीवन रक्षा के लिए रोजगार की व्यवस्था शासन द्वारा की जाए। यदि मांगों को प्रशासन द्वारा नहीं माना गया तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मैं आज परिवार से मिलने आया था, परिवार के लोगों ने हमें अपनी दास्तान सुनाई है।

दास्तान सुनकर हमने प्रशासन से बात की और प्रशासन के लोगों ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है। वहीं उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भंग हो चुकी है जिसका बड़ा उदाहरण आप सबके सामने हैं। घटना में लीपापोती की जा रही है।

अन्याय करने वालों से अन्याय सहने वाला ज्यादा दोषी है। परिवार के लोगों ने मदद के लिए हमें यहां बुलाया है। हम शासन व प्रशासन से मिलकर परिवार को हर संभव मदद दिलाएंगे तथा मुकदमे को भी फास्ट कोर्ट में चलाए जाने की मांग करेंगे।

भीम आर्मी 3

जिन आरोपियों को बचाया जा रहा है प्रशासन उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजें। वहीं चंद्रशेखर आजाद के आने की सूचना पर हजारों लोग इकट्ठा हो गए। शासन प्रशासन के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। मौके पर उपजिलाधिकारी बिधूना, क्षेत्राधिकारी बिधूना, थानाध्यक्ष सहार, सहित कई थानों का फोर्स मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: कलेक्ट्रेट मल्टी लेबल पार्किंग प्लान रीडिजाइन होगा, अफसरों ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

 

ताजा समाचार

Medicines: 1 अप्रैल से मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, डायबिटीज, बुखार और एलर्जी समेत 800 दवाएं होंगी महंगी, सरकार ने दी मंजूरी
बरेली में मुख्यमंत्री का आगमन, विकास की 132 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
प्यार की अनोखी मिसाल: एक लड़के को दो लड़कियों से हुआ प्यार, एक ही मंडप में दोनों से रचाई शादी, देखें Video
बरेली में 2832 करोड़ रुपये का बजट, आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं को मिली मंजूरी
छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 20 नक्सली ढेर, दो जवान घायल
म्‍यांमार और थाईलैंड में शक्तिशाली भूकंप से अब तक 700 लोगों की मौत, 1600 से अधिक लोग घायल, भारत ने भेजी राहत सामग्री