हल्द्वानी: तीन नए फिल्टर प्लांट से शहर की आधी से अधिक आबादी की बुझेगी प्यास

हल्द्वानी: तीन नए फिल्टर प्लांट से शहर की आधी से अधिक आबादी की बुझेगी प्यास

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में तीन नए फिल्टर प्लांट का निर्माण होने जा रहा है जिसमें 26 एमएलडी क्षमता का एक नया प्लांट जबकि 6.25-6.25 एमएलडी के दो पुराने प्लांट को ध्वस्त कर 12.5 एमएलडी का नया प्लांट बनाया जाएगा। इसके लिये पेयजल निगम ने 164 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी है। योजना में दो पुराने प्लांट में भी कुछ तकनीकी बदलाव किये जाएंगे।

इनमें अतिरिक्त यूनिट ली जाएगी जिससे बरसात में सिल्ट आने के कारण प्लांट के बंद होने की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही कुल 52 किमी. पेयजल  लाइन भी बिछाई जाएगी जिसमें 36 किमी. मुख्य सप्लाई, 6 किमी. राइजिंग मेन पंप और 8 किमी. रॉ वॉटर लाइन होगी। बता दें कि शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट लगभग 60 साल पुराना है। पुराने फिल्टर प्लांट से शहर की आधे से अधिक आबादी को पानी की आपूर्ति होती है। शीशमहल में चार प्लांट हैं जिनकी कुल क्षमता 34 एमएलडी है।

प्लांट नंबर तीन 15 एमएलडी क्षमता के साथ सबसे अधिक क्षमता वाला प्लांट है जिससे शहर के लगभग आधे हिस्से को पानी की आपूर्ति होती है जबकि तीन अन्य प्लांट की कुल क्षमता 19 एमएलडी है। इसके अलावा शीतलाहाट में एक फिल्टर प्लांट है जिसकी क्षमता 3.5 एमएलडी है। इस लिहाज से शीशमहल फिल्टर  प्लांट बहुत महत्त्वपूर्ण है।

बीते 25 जनवरी को पेयजल सचिव अरविंद ह्यांकी नैनीताल आए थे तब उन्होंने प्रोजेक्ट को हरी झंडी देते हुए डीपीआर शासन भेजने को कहा था। बता दें कि 2018 में तत्कालीन डीएम ने प्लांट का निरीक्षण किया था। तब विभाग के अधिकारियों ने डीएम को बजट की कमी से अवगत कराया था। इसके बाद कुछ माह पूर्व वर्तमान डीएम वंदना सिंह ने पेयजल निगम के अधिकारियों को डीपीआर बनाने को कहा था जिस पर निगम ने 164 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी है।

नैनीताल रोड की मुख्य पेयजल लाइनें भी 40 साल से अधिक पुरानी 
नैनीताल रोड की मुख्य पेयजल लाइनें भी 40 साल से अधिक पुरानी हैं जिस कारण लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। सबसे अधिक लीकेज भी नैनीताल रोड की लाइनों से होता है जिस कारण हजारों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद होता है। विभाग यहां बार-बार लीकेज बनाते रहता है लेकिन बहुत पुरानी लाइनें होने के कारण फिर से लीकेज हो जाते हैं। नये प्लांट की योजना में इन पुरानी जर्जर लाइनों को भी बदला जाएगा।


9 करोड़ रुपये से बिछेगी सीवर लाइन 
पेयजल निगम 9 करोड़ रुपये से शहर के तीन हिस्सों में नई सीवर लाइन बिछाएगा। पेयजल निगम ने इसके लिये  टेंडर जारी कर दिये हैं।  निगम की ओर से शहर के आवास विकास, हरिपुर करनल और सुभाष नगर में  सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही यूयूएसडीए की ओर से शहर में 2250 करोड़ रुपये की योजनाओं के अंतर्गत शहर के कई प्रमुख हिस्सों में सीवर लाइन बिछाई जानी है। यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि टेंडर जारी हो गए हैं और जल्दी कार्य शुरू दिया जाएगा। वहीं पेयजल निगम के ईई एके कटारिया ने बताया कि 9 करोड़ रुपये से बिछाई जाने वाली सीवर लाइन का काम भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा।  

ताजा समाचार

मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में युवक ने ब्लेड से काट दी बच्चे की गर्दन, भेजा जेल
मुरादाबाद: निर्यातक के बेटे के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त
मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट है पति की कातिल मुस्कान, सीएमओ ने कहा- इस जांच से स्पष्ट होगी गर्भ की स्थिति और अवधि
गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज