Kanpur: ई-रिक्शा चालक हत्याकांड: गाली-गलौज करने पर हुई थी हत्या; मकान मालिक समेत चार पर मुकदमा दर्ज...

ई-रिक्शा चालक की हत्या में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

Kanpur: ई-रिक्शा चालक हत्याकांड: गाली-गलौज करने पर हुई थी हत्या; मकान मालिक समेत चार पर मुकदमा दर्ज...

बर्रा थानाक्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने मकान मालिक व समेत चार के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने मकान मालिक व समेत चार के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक नशेबाजी के दौरान गाली-गलौज को लेकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। 

बर्रा विश्व बैंक के ब्लॉक निवासी गौरव सिंह (30) पत्नी खुशबू सिंह व बच्चे से अलग पड़ोस में रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह के मकान पर किराए पर रहते थे। खुशबू ने बताया कि पति के शराब पीने के चलते विवाद होने के बाद वह मायके चली गई थी। एक प्लॉट का बयाना हुआ था, जिसके रुपये भी गौरव ने रख लिए थे। बताया कि पति के पैसों से रुद्र प्रताप व दोस्त कल्लू रावत, संजय, वेद शुक्ला आदि अक्सर शराब पीते थे। 

शुक्रवार देर रात तक सभी ने शराब पी थी। शराब पीने के दौरान वह लोग तेज आवाज में म्यूजिक बजाते रहे। देर रात पड़ोस में रहने वाले लोगों ने गौरव की चीखें भी सुनी थीं, जिसके बाद सुबह रजाई में उनका शव मिला था। मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक को हत्या का अंदाजा होने के बाद ही मकान मालिक रुद्र प्रताप समेत चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। 

इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर मकान मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साथ में शराब पीने के दौरान गौरव के गाली गलौज करने के कारण विवाद हो गया था। आरोपियों ने बताया कि मारपीट के दौरान अंदाजा नहीं था कि गौरव की मौत हो जाएगी। गौरव की मौत के बाद उसे रजाई उढ़ा कर सभी मौके से फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला; भाई को पीटकर ऐंठे रुपये... एक आरोपी का शांति भंग में चालान...