बरेली: एसएसपी के आदेश पर नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

बरेली: एसएसपी के आदेश पर नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। एक नाबालिग को आरोपी युवक के माता-पिता अपने साथ अपहरण कर अपने साथ ले गए। पीड़ित पिता ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित पिता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

थाना नवाबगंज के गांव निवासी शख्स ने बताया उसकी नाबालिग बेटी को नवाबगंज कस्बा निवासी रवि पुत्र ननकू फौजी भाग कर ले गया था। जिसमें उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने 25 जुलाई 2023 को उसकी बेटी को बरामद कर परिवार के सुपुर्द कर दिया। 

बीते महीने उसकी बेटी को आरोपी रवि के पिता ननकू फौजी और उसकी पत्नी किरन अपहरण कर अपने साथ  ले गए। उसने जब पता किया तो रवि के चाचा मैकूलाल ने बताया उनकी बेटी को आरोपी बरेली ले गए हैं। इस मामले में पीड़ित पिता 6 जनवरी 2024 को थाना नवाबगंज में शिकायत करने गया तो उसे थाने से भगा दिया। शनिवार को उसने तहसील दिवस में इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश के बाद आज आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: दीपक से कमरे में लगी आग, झुलसे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

 

ताजा समाचार