UP Budget 2024: मुरादाबाद से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, यूपी के बजट में ऐलान

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
इस बीच यूपी के बजट में मुरादाबाद को बड़ी सौगात मिली है। जहां हवाई कनेक्टिविटी के लिए चयनित एयरपोर्ट मुरादाबाद को विकसित किया जा चुका है और विकास कार्य प्रशस्त है। बजट भाषण में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुरादाबाद से हवाई सेवा जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मुरादाबाद में बनने वाले नए विश्वविद्यालय के लिए बजट को मंजूरी दे दी गई है।
राज्य के वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस-‘उड़ान‘) तथा राज्य सरकार की ‘‘उत्तर प्रदेश नागर विमानन प्रोत्साहन नीति‘‘ के माध्यम से की जा रही है।
बजट में मुरादाबाद से हवाई सेवा जल्द शुरू होने की घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लोकार्पण की तारीख भी घोषित हो सकती है। मुरादाबाद से 19 सीटर विमान में लोग लखनऊ व कानपुर की यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं पर सरकार का ज्यादा फोकस दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: 94 साल के सासंद बर्क की तबीयत में सुधार, विधायक और पौत्र जिया ने दी जानकारी