मुरादाबाद : स्टील कारोबारी की फैक्ट्री में करंट लगने से महिला की मौत

घटना के बाद फैक्ट्री के श्रमिकों में दहशत

मुरादाबाद : स्टील कारोबारी की फैक्ट्री में करंट लगने से महिला की मौत

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में रामपुर दोराहा के पास शनिवार दोपहर स्टील फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक रोबिना पत्नी खुर्शीद मूंढापांडे थाना क्षेत्र में सोमपुरी मुड़िया गांव की रहने वाली थी। वह हुस्ना एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करती थी। घटना के बाद से फैक्ट्री में श्रमिक डरे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक ने एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल भेजा था, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के परिवार में दो बेटियां और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सालिम (17) दिल्ली में मजदूरी करता है, जबकि छोटा बेटा शमी अभी 12 साल का है। महिला के पति व उसका छोटा बेटा भी किसी अन्य स्थल पर मजदूरी करते हैं। फैक्ट्री मालिक दानिश आफताब ने घटना शनिवार दोपहर दो बजे की बताई है। उन्होंने बताया कि दोपहर को लंच का समय चल रहा था। 

सभी मजदूर फैक्ट्री परिसर में भोजन कर रहे थे। इसी बीच रोबिना के मोबाइल पर कॉल आई तो वह अन्य मजदूरों से दूर जाकर फैक्ट्री में बात करने लगी थी। मालिक दानिश ने बताया कि कई बार उनकी फैक्ट्री में चोरी हो चुकी है तो इसी संदेह में एक व्यक्ति इस महिला को देखने के लिए अंदर गया था, जहां पर उसे महिला जमीन पर गिरी दिखी। उन्होंने बताया कि जब पता चला कि महिला को करंट लगा है तो उन्होंने तुरंत जिला अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस को कॉल कर दी। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उन्हें अस्पताल भेजने के दौरान घायल महिला का ब्लड प्रेशर कुछ बढ़ा हुआ था।

 दानिश ने बताया कि मृतक रोबिना के पति खुर्शीद फैक्ट्री में आ चुके हैं लेकिन, उनकी मन:स्थिति कुछ अच्छी नहीं है। इसलिए इनके दामाद और दिल्ली में रह रहे बेटे सालिम को भी खबर की है। वह लोग आ रहे हैं। उधर, शाम छह बजे के दौरान काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं। वह फैक्ट्री में जाकर भी मामले की जांच के लिए श्रमिकों से पूछताछ करेंगे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अतिक्रमण पर चली जेसीबी, ध्वस्त किया निर्माण

ताजा समाचार

108 दिन से जारी है विद्युत कर्मचारियों का आंदोलन, निजीकरण के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे