मुरादाबाद : अतिक्रमण पर चली जेसीबी, ध्वस्त किया निर्माण
प्रेम चुनरिया होटल व आसपास के अतिक्रमण के दायरे में आए निर्माण को ढहाया, लोगों को बचकर आने जाने की दी सलाह

मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार को बुध बाजार और इम्पीरियल तिराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला। नगर निगम की टीम ने जेसीबी से प्रेम चुनरिया होटल व बैंक्वेट हाल के अतिक्रमण के दायरे में आए निर्माण को तोड़ा। वहां पड़े मलबे को जेसीबी से हटाया। इस दौरान लोगों को आने जाने में सावधानी बरतने की सलाह टीम के सदस्यों ने दी।
बुध बाजार में क्षेत्र में 127 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट रोड नेटवर्क परियोजना और पुराने बाजारों के सौंदर्यीकरण कार्य में बाधक बन रहे अतिक्रमण को नगर निगम व स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से हटवाया जा रहा है। शनिवार को भी जेसीबी व क्रेन से बुध बाजार में होटल प्रेम चुनरिया के अतिक्रमण के दायरे में आए भवन के शेष हिस्से को तोड़कर मलबा हटाया गया।
यहां से आने जाने वालों को कर्मियों ने किनारे से होकर गुजरने की सलाह दी। नगर निगम के प्रवर्तन दल के सदस्यों ने लोगों को सड़क पर किए गए बैरिकेड के अंदर न आने के लिए कहा। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण से यातायात में अड़चन आती है। इसको देखते हुए निगम प्रशासन जनहित में काम कर रहा है। व्यापारियों व आमजन से अपील है कि सार्वजनिक स्थानों व सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण न करें।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : स्मैक तस्करी में पिता-पुत्र भेजे गए जेल, बाइक भी सीज