संभल : रेलवे ट्रैक के पास खजूर के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

आर्थिक तंगी से परेशान था युवक, मौके पर पहुंची जीआरपी व थाना पुलिस

संभल : रेलवे ट्रैक के पास खजूर के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र चन्दौसी-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर गुमथल रेलवे स्टेशन व कुआ खेड़ा हाल्ट के बीच ट्रैक के किनारे खजूर के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की आत्महत्या की पीछे आर्थिक तंगी होना बताया जा रहा है। 

गांव गुमथल में संजीव उर्फ संजू दिवाकर ( 40 वर्ष ) अपने परिवार के साथ रहता है। खेती की कम भूमि होने के कारण संजीव मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। जबकि उसकी पत्नी वीरवाला पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बच्चों को दवा पिलाती है। शुक्रवार की शाम चार बजे संजीव परिजनों को बिना बताए घर से चला गया। देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई । उन्होंने इधर-उधर तलाश करना शुरू कर दिया। मगर उसकी जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद परिजनों ने युवक के ससुराल वालों को सूचना दी।

 शनिवार की सुबह ससुराल वाले भी आ गए। संजीव  के साले और छोटे भाई मिथुन ने बाइक से खोजबीन शुरू की। दोपहर एक बजे गुमथल रेलवे स्टेशन के कर्मचारी ने किसी ग्रामीण को मोबाइल पर सूचना दी कि कोई युवक गुमथल रेलवे स्टेशन व कुआ खेड़ा हाल्ट के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे खजूर के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका हुआ है।

 सूचना मिलने पर परिजन व  ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। शव संजीव का होने पर परिजन विलाप करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर थाना व जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने बताया कि संजीव कुछ दिन से आर्थिक तंगी से परेशान था। इसलिए शुक्रवार की शाम घर में किसी को कुछ बताए निकल गया। परिजनों ने किसी रंजिश होने से इंकार किया है। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र जतिन व बिजेंद्र को रोता बिलखता छोड़ गया है।

गायब होने की सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट की
चन्दौसी, गुमथल निवासी संजीव उर्फ संजू दिवाकर शुक्रवार की शाम घर से चला गया। देर शाम तक नहीं मिला तो परिजनों ने सोशल मीडिया पर फोटो सहित सूचना प्रसारित की। मगर सोशल मीडिया पर सूचना देने के बाद भी उसका पता नहीं चला।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी की। परिजनों से किसी भी प्रकार की  रंजिश होने से इंकार किया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के आर्थिक हालात सही नहीं थे।-मोहित कुमार काजला, थाना प्रभारी, बनियाठेर

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के चुनावों में नवाज की चौथी बार ताजपोशी तय, मीडिया का दावा