अयोध्या: हाथरस की घटना पर वामदलों ने की योगी के इस्तीफे की मांग

अयोध्या, अमृत विचार। वामपंथी दलों ने हाथरस व बलरामपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला हिंसा की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। शुक्रवार को गांधी जयंती पर वामदलों ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के गांधी पार्क में प्रदर्शन किया और घटना के आरोपियों …
अयोध्या, अमृत विचार। वामपंथी दलों ने हाथरस व बलरामपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला हिंसा की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। शुक्रवार को गांधी जयंती पर वामदलों ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के गांधी पार्क में प्रदर्शन किया और घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने, पीड़ित परिवार को प्रर्याप्त सुरक्षा देने, परिवार की सहमति के बिना पीड़िता का शव जलाने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर दण्डित करने, और घटना के बाद कार्रवाई में हीलाहवाली करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
प्रर्दशन के दौरान हुई सभा की अध्यक्षता भाकपा जिला सचिव राम तीर्थ पाठक, भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य राम भरोस एवं माकपा जिला कमेटी सदस्य अशोक यादव के अध्यक्ष मंडल तथा संचालन भाकपा राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हाथरस मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका शक के दायरे में है क्योंकि एफआईआर दर्ज करने से लेकर पीड़िता के शव को सुबह का इंतजार किए बिना रात के अंधेरे में और परिवार की अनुपस्थिति में जिस तरह पुलिस द्वारा खुद जला देने की जल्दबाजी की गई, इससे लगता है कि पहले तो लीपापोती की कोशिश हुई और फिर सबूतों को नष्ट कर दिया गया। सच सामने लाने के न्यायिक जांच होनी चाहिए और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा तो मिले ही, दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सभा को भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, भाकपा नेता सूर्यकांत पाण्डेय, एस एन बागी, आफाकउल्ला, अवधराम यादव, अयोध्या प्रसाद तिवारी, अखिलेश चतुर्वेदी, गुफरान सिद्दीकी, शिवधर द्विवेदी, राजकपूर, यशोदा सिंह, राम प्रकाश तिवारी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।