बरेली: पेट्रोल पंप मालिक पर जानलेवा हमला, फायरिंग से कार खिड़की क्षतिग्रस्त

वरुण सूरी देर रात नवाबगंज स्थित पेट्रोल पंप से लौट रहे थे, अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर

बरेली: पेट्रोल पंप मालिक पर जानलेवा हमला, फायरिंग से कार खिड़की क्षतिग्रस्त

बरेली, अमृत विचार। बुधवार देर रात नवाबगंज से लौट रहे पेट्रोल पंप स्वामी की कार पर सतीपुर चौराहा पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। वह और उनके पंप के प्रबंधक बाल बाल बच गए। पेट्रोल पंप स्वामी ने मामले में थाना बारादरी में तहरीर दी है।

रामपुर गार्डन निवासी वरुण सूरी ने बताया कि उनका नवाबगंज में पेट्रोल पंप है। रात करीब 11 बजे वह पेट्रोल पंप से मैनेजर अमित मौर्या के साथ घर आ रहे थे। सतीपुर चौराहा पर जैसे ही उनकी थार कार पहुंची। वैसे ही अंजान व्यक्ति ने कार पर फायर झोंक दिया। गोली कार की खिड़की पर लगी, जिससे वह बच गए। फायरिंग के बाद आरोपी गाली गलौज करते हुए भाग गए। वरुण ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। 

इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फिलहाल, घटनास्थल के आसपास के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जाएगा, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। फिलहाल किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: फरीदपुर कांड... हत्या मानने को तैयार नहीं और हादसा साबित नहीं कर पा रही पुलिस

ताजा समाचार

दुस्साहस : Loan देने बहाने गायिका को आफिस बुलाकर दुष्कर्म : Cold Drink में नशा देकर की घिनौनी हरकत
महाराष्ट्र के 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 47,392 मतदाता शतायु, 18-19 आयुवर्ग के 22.22 लाख Voters
WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 
औरैया में बाजार से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज कर चाकू से किया प्रहार...इलाज के दौरान मौत
IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉन्वे के बाद कीवी कप्तान OUT
औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...जुआ में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद