Kanpur: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी एकजुट हों... हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए जी जान से जुटें...

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू राष्ट्र बनाने की फिर से आवाज उठाई।

Kanpur: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी एकजुट हों... हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए जी जान से जुटें...

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चौबेपुर के बैदानी गांव स्थित दक्षिणेश्वर बालाजी महाराज की मूर्ति प्रतिष्ठा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से हिन्दू राष्ट्र बनाने की आवाज उठाई।

कानपुर, अमृत विचार। सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा। अब समय आ गया है कि हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए हम सभी जी जान से जुट जाएं। कागजों पर नहीं बल्कि लोगों के दिलों में हिंदू राष्ट्र का जज्बा होना चाहिए और इसके विरोध में जो भी आएगा उसकी ठठरी बंधना निश्चित है। 

उक्त बातें बुधवार को चौबेपुर के बैदानी गांव स्थित दक्षिण मुखी बालाजी महाराज की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आए बागेश्वर महाराज पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने संबोधन में कहीं। कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

धीरेंद्र शास्त्री 3

बैदानी गांव स्थित दक्षिण मुखी बालाजी महाराज की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां गत 21 जनवरी से धार्मिक आयोजन चल रहा था। कार्यक्रम के अंतिम दिन 31 जनवरी को बालाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा बागेश्वर महाराज पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हाथों संपन्न कराई गई। 

अपराह्न करीब 3:30 बजे कार्यक्रम में पहुंचे बागेश्वर सरकार ने सर्वप्रथम यहां दक्षिण मुखी बालाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराई। इसके बाद निकट ही बने विशालकाय पंडाल के मंच पर पहुंचे पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सबसे पहले सीताराम का जाप कराया। 

धीरेंद्र शास्त्री 2

अपने संबोधन में उन्होंने कानपुर के पागलों कैसे हैं, के साथ अपनी बात शुरू की। कहा कि बाला जी की कृपा से ही सब संभव हो पाया है। कहाकि हिंदुत्व व सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी मिलकर खड़े हो जाएं, यही राम काज है। उन्होंने कहाकि पानी के बिना हम कुछ समय जीवित रह सकते हैं, लेकिन हवा के बिना जीवन संभव नहीं है। 

इसलिए पवनसुत हनुमान को हमेशा अपने दिल में साथ रखें। उन्होंने सभी भक्तों के हाथ खड़े कराकर एक साथ अर्जी लगवाई। साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही वह कानपुर में सात दिन का कथा कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान रहा।

यह भी पढ़ें- Kannauj News: भाजपाइयों का दावा; तीन फरवरी को आएंगे मुख्यमंत्री...मातृ शक्ति को करेंगे सम्मानित...