सुलतानपुर : जीआईसी बुआपुर तक पहुंचने का रास्ता हुआ आसान, PWD बनाएगा 11 सौ मीटर सड़क
सुलतानपुर, अमृत विचार। शिक्षा क्षेत्र जयसिंहपुर में वर्ष 2018 से संचालित पंडित दीन दयाल राजकीय इंटर कालेज बुआपुर में आने जाने के लिए सड़क नहीं थी। कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं व शिक्षकों को बरसात के समय पानी से होकर स्कूल पहुंचना पड़ता था। जिसके चलते इस कालेज में न तो बच्चे पढ़ना चाहते थे, न ही शिक्षक तैनाती लेना चाहते थे। फिलहाल, कालेज आने के लिए 89 लाख की लागत से पीडब्ल्यूडी 11 सौ मीटर पक्की सड़क बनवा रही है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं व शिक्षकों में हर्ष की लहर है।
बताते चलें कि वर्ष 2018 से संचलित इस कालेज में इस समय कुल 320 छात्र छात्राएं कक्षा 6 से लेकर 12 तक अध्ययनरत हैं। साथ ही प्रधानाचार्य सहित 10 लोगों का स्टाफ भी है। कालेज आने वाले बच्चे व शिक्षक पगडंडियों के सहारे स्कूल पहुंचते हैं। बरसात में स्थिति बेहद खराब हो जाती थी। पानी भर जाने के बाद करीब आधा किमी पहले ही अपने संसाधन खड़े कर जूते चप्पल हाथ में लेकर आना पड़ता था। कभी कभार बच्चे फिसल कर पानी में गिर जाते तो उनकी कापी किताब के साथ खुद को भीग जाते थे। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के निदान के लिए अधिकारियों सहित सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय से फरियाद की। सड़क निर्माण कार्य के लिए सदर विधायक ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा था। जिस पर पीडब्ल्यूडी ने बजट स्वीकृत कर सड़क की नाप शुरु कर दी है।
प्राचार्य ने जताई खुशी
सड़क निर्माण के लिए जब नाप जोख शुरु हुई तो पंडित दीन दयाल राजकीय इंटर कालेज बुआपुर के प्रधानाचार्य अब्दुल कादिर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों में जिस तरह से कालेज में पढ़ाई चल रही है अब तक बच्चों की संख्या बहुत अधिक हो जाती। रास्ते के अभाव में बच्चे कालेज में नाम लिखवाने से कतराते थे।
वर्जन-
89 लाख रुपए की लागत से सात मीटर चौड़ी 11 सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। पौने चार मीटर चौड़ी सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। - अमित रावत, अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी
ये भी पढ़ें -बहराइच : पूर्व चेयर मैन सहित पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला