इलेक्ट्रॉनिक 2024 में भारत का 5वां सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र बना, मोबाइल फोन कलपुर्जों पर आयात शुल्क घटा

इलेक्ट्रॉनिक 2024 में भारत का 5वां सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र बना, मोबाइल फोन कलपुर्जों पर आयात शुल्क घटा

नई दिल्ली। भारत ने मोबाइल फोन विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। इस कदम का मकसद स्थानीय उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देना है। वित्त मंत्रालय ने सेल्युलर मोबाइल फोन के लिए स्क्रू, सिम सॉकेट या धातु की अन्य यांत्रिक वस्तुओं सहित कलपुर्जों के आयात पर शुल्क में कटौती संबंधी अधिसूचना 30 जनवरी को जारी की।

इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा कि यह भारत में मोबाइल विनिर्माण को प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण नीतिगत हस्तक्षेप है। महेंद्रू ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक 2024 में भारत का 5वां सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र बन गया है, जो कुछ साल पहले 9वें स्थान पर था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की बदौलत इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में 52 प्रतिशत से अधिक मोबाइल का योगदान है। यह पिछले आठ वर्षों के भीतर आयात से निर्यात आधारित विकास में योगदान देने वाला पहला उद्योग है।’’

यह भी पढ़ें- Netflix: कंपनी 199 का बेसिक प्लान करने जा रही बंद, इस वजह से लिया फैसला

ताजा समाचार

बरेली: गेहूं खरीद केंद्रों पर मोबाइल नंबर की रैंडम जांच, बंद मिला तो होगी सख्त कार्रवाई
अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में होती है भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण 
फिल्म 'थामा' में वरुण धवन की एंट्री, करेंगे कैमियो...वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से होगा मुकाबला
आजमगढ़: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की तोड़फोड़, थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट मिलने के बाद Matthew Kuhnemann लिस्ट में शामिल
Chaitra Navratri 2025 : मां शीतला के जयकारे से गूंज उठा चौकियां धाम, जौनपुर में चैत्र नवरात्रि की धूम