Pakistan Cricket: शाहिद अफरीदी ने दी PCB को नसीहत, तीनों फॉर्मेट के लिए रखें एक ही कप्तान

Pakistan Cricket: शाहिद अफरीदी ने दी PCB को नसीहत, तीनों फॉर्मेट के लिए रखें एक ही कप्तान

कराची। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कप्तानी को लेकर टीम में अंदरूनी कलह को रोकने के लिए सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान रखने की नीति का पालन करने का आग्रह किया है। पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में विफल रहने के बाद स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी। पीसीबी ने इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद को क्रमशः टी20 और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया। 

अफरीदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पीसीबी को सभी प्रारूपों के लिए एक कप्तान रखना चाहिए और उप कप्तान रखने की कोई जरूरत नहीं है। इससे सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि कौन प्रभारी है।’’ टीम निदेशक मोहम्मद हफीज का समर्थन करते हुए 46 साल के अफरीदी ने कहा कि कप्तान और टीम प्रबंधन को कम से कम तीन साल का अनुबंध मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि मोहम्मद हफीज अच्छे हैं तो उन्हें सिर्फ एक श्रृंखला के आधार पर नहीं आंकें, उन्हें उचित समय दें। यही बात कप्तान पर भी लागू होनी चाहिए। उन्हें तीन साल तक टीम में रहना चाहिए।’’

 अफरीदी ने कहा कि इस साल होने वाले विश्व कप से पहले टी20 टीम के खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप इस साल बहुत कठिन टूर्नामेंट होने वाला है और कुछ बहुत मजबूत टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। मुझे नहीं लगता कि यह इस प्रारूप की टीम में बदलाव करने का समय है।’’ अफरीदी ने कहा, ‘‘हमें बस खिलाड़ियों के उसी समूह को बरकरार रखने और उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत है। लेकिन हां, मैं फखर जमां और सैम अयूब को टी20 में बल्लेबाजी की शुरुआत करते देखना चाहूंगा।’’

ये भी पढ़ें:- Bhojpuri actress स्मृति सिन्हा की पहली मराठी-हिंदी फिल्म ‘मुसाफिरा’ दो फरवरी को होगी रिलीज

ताजा समाचार

सुबह निकला कोहरा...दोपहर में धूप: कानपुर में सर्दी का सितम जारी, जानिए मौसम विभाग का आने वाले दिनों के लिए क्या है अनुमान
शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!
चित्रकूट में चकबंदी लेखपाल निलंबित, एक का रोका गया वेतन: जिलाधिकारी ने कामों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा