ऊधम सिंह नगर: दरोगा जी 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

ऊधम सिंह नगर, अमृत विचार। केलाखेड़ा थाने में तैनात एक दरोगा को विजिलेंस की टीम ने चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें, आरोपी दरोगा ने मुकदमा दर्ज न करने के एवज में शिकायतकर्ता से रुपयों की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन के हेल्पलाइन नंबर पर कर दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने एसआई को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
दरअसल, शिकायतकर्ता ने टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर शिकायत करके बताया था कि उसका अपने गांव गणेशपुर में मकान बन रहा है। जिसके लिये उसने अपने पड़ोसियों से लाइट ली हुई थी। जिसकी वजह से बिजली विभाग के जेई ने बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ केलाखेड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
इस मामले में केलाखेड़ा थाने में तैनात एसआई मोहन सिंह बोरा मुकदमा न लिखने के एवज में चार हजार रुपए की मांग कर रहा है। लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता है। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने अपना जाल बिछाया और तय योजना के अनुसार थाने के नजदीक चाय के खोखे पर जैसे ही शिकायतकर्ता ने चार हजार रुपए दिए, तभी टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद विजिलेंस टीम रिश्वतखोर एसआई को अपने साथ ले गई। वहीं मामला संज्ञान में आते ही ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तत्काल प्रभाव से एसआई मोहन सिंह बोहरा को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढे़ं- काशीपुर: नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को किया गिरफ्तार