Banda Murder: बहू को पीटने का विरोध करने पर पिता की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार

बांदा में बेटे ने पिता की हत्या कर दी।

Banda Murder: बहू को पीटने का विरोध करने पर पिता की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार

बांदा में बहू को पीटने का विरोध करने पर बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।

बांदा, अमृत विचार। बहू को पीटने का विरोध करने पर घर में घुसे पुत्र ने पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी बबेरू का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही है। 

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के निभौर गांव के झूरा तालाब निवासी मइयादीन (70) पुत्र हीरालाल रविवार की रात अपने पेाते अकुंश पुत्र प्रकाश के साथ कमरे सो रहा था। तभी सोमवार को तड़के तीसरे नबंर का बेटा लल्लू दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गया। चारपाई से घसीट कर मइयादीन  आंगन में ले आया। उसके सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पोते अंकुश ने शोर मचाया तब घरवालो को जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे पुत्रो ने उसे उठाकर सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालो ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। जहां डाक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में चीख पुकार मच गई।

मृतक के चार पुत्र गंगाप्रसाद, बुद्धराज, लल्लू, प्रकाश है। सभी लोग अलग अलग रहते है। लल्लू नशे में अपनी पत्नी कौशिल्या को पीट रहा था। इस पर पिता मइयादीन ने मना किया था। इसी खुन्नस में लल्लू ने मइयादीन की कुल्हाडी़ से हमलाकर हत्या कर दी। बबेरू कोतवाली प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में जीरो कार्बन कैंपस बनाएगा आईआईटी, IIT कानपुर और लखनऊ छावनी परिषद के बीच हुआ एमओयू

ताजा समाचार

लखनऊः आश्रम पद्धति के स्कूलों में खाली पड़े 1000 के अधिक पद, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर
पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने कहा-वाइड पर गेंदबाजों को छूट देने पर विचार कर रही है आईसीसी क्रिकेट समिति
Whatsapp पर महिला कांस्टेबल का फोटो लगाकर करता था वसूली, सिपाही गिरफ्तार...SP ने किया निलंबित
Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये
अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी
Venezuela : निकोलस मादुरो ने विरोधों के बीच राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, बोले-बड़ी जीत, मैं लोगों का ऋणी हूं