Banda: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 314 छात्र-छात्राओं को आज प्रदान करेंगी उपाधियां, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
बांदा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 314 छात्र-छात्राओं को आज प्रदान करेंगी उपाधियां।
बांदा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 314 छात्र-छात्राओं को आज उपाधियां प्रदान करेंगी। इनमें से 18 छात्र-छात्राओं को पदक से सुशोभित किया जाएगा।
बांदा, अमृत विचार। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह सोमवार को उद्यान महाविद्यालय के बहुउद्देश्यीय हाल में भव्य समारोह के बीच आयोजित होगा। कुलाधिपति राज्यपाल विश्वविद्यालय के 314 छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित करेंगी, जिसमे से 18 छात्र-छात्राओं को पदक से भी सुशोभित किया जाएगा।
कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विश्वविद्यालय के 314 मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक के साथ उपाधियां वितरित करेंगी। इनमें से 18 छात्र-छात्राओं को पदक से भी सुशोभित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.एसके सिंह ने बताया कि अब तक स्नातक में कृषि, उद्यान एवं वानिकी एवं परास्नातक में कृषि, उद्यान एवं वानिकी पाठ्यक्रम में डिग्रियां वितरित की जाती थी, लेकिन इस वर्ष विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान तथा ईएचडी में कृषि तथा उद्यान पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को भी डिग्रियां वितरित की जाएगी।
कुलसचिव ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर 11 बजकर 55 मिनट में बांदा पहुंचेंगी और 4 घंटे यहां रहेंगी। वह कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। दोपहर 12 बजे ग्रामीण महिला कौशल एवं उद्यमिता विकास केंद्र का उद्घाटन तथा महिला छात्रावास का शिलान्यास करेंगी। 1:30 बजे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को उपहार देंगी।
उधर, दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति ने रविवार को विश्वविद्यालय हाल में बैठक कर गठित सभी समितियों के कार्यों प्रगति जानी। तैयारियों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरेद्र प्रताप सिंह ने सभा स्थल उद्यान महाविद्यालय के सभागार में तैयारियों का जायजा लिया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.एसके सिंह को निर्देशित किया कि राजभवन से आये हुए समस्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। दीक्षान्त समारोह के प्रोटोकॉल के अनुसार अपराह्न 4 बजे छात्र-छात्राओ के साथ अभ्यास किया गया।
कुलपति प्रो.नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ डॉ.अजित कुमार शासनी होंगे। डॉ.शासनी देश के प्रमुख जैव प्राद्योगिकी के वैज्ञानिक के रूप मे ख्याति प्राप्त हैं, जो सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत भाषण देगें।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.एसके सिंह ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल उच्च प्राथमिक विद्यालय कनवारा-1 व कनवारा-2 के 30 छात्र-छात्रओं को उपहार स्वरूप पठन पाठन की सामग्री वितरित करेंगी। साथ ही 40 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को किट वितरित की जाएगी।