कासगंज: क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नर समाज में आक्रोश, कोतवाली में प्रदर्शन

कासगंज, अमृत विचार। किन्नर समाज में क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद पनप गया है। एटा और कासगंज के किन्नर समाज के कुछ प्रमुख नेताओं ने आक्रोश जाहिर किया है और किन्नरों के साथ गंजडुंडवारा कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया है। साथ ही फर्जी किन्नरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिया है की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा में किन्नरों के आपसी क्षेत्र के बटवारे को लेकर मामला सामने आया है। जनपद कासगंज व एटा के किन्नर एकत्रित होकर कोतवाली गंजडुंडवारा पहुंचे। जहां एटा व कासगंज के किन्नर समाज के नेता हाजी मुहम्मद आरिफ, पूजा किन्नर ने बताया पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि कुछ फर्जी किन्नर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं और हमारे क्षेत्र में कब्ज़ा कर हम गद्दीनशीन किन्नरों की गद्दी छीनना चाहते है। हमारी समस्याओं को सुना जाए।
उन्होंने कहा हमारी समस्याओं का समाधान न किया तो योगी मोदी तक जाकर अपनी शिकायत करेंगे। फिलहाल पुलिस ने मामले को दोनों पक्षो के बीच पांच फरवरी तक मामले को निपटाने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले को शांत करते हुए दोनों पक्षो को समझाया है।
किन्नर समाज के दो पक्षों के बीच विवाद सामने आया है। दोनों पक्षों को सुना गया है। जल्द ही दोनों के तथ्यों को देखते हुए जांच पूरी कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।-विजय राणा, सीओ पटियाली
ये भी पढे़ं- कासगंज: शाक्य समाज के व्यक्ति ने ब्राह्मणों को गाली देकर वायरल किया वीडियो, रिपोर्ट दर्ज