कानपुर: गैंगस्टर ने रैली पर किया हमला; पांच दिन पहले जेल से छूटा था... 12 से अधिक वाहन हुए क्षतिग्रस्त, चार युवक घायल, देखें- VIDEO

कानपुर में गैंगस्टर ने रैली पर हमला कर दिया।

कानपुर: गैंगस्टर ने रैली पर किया हमला; पांच दिन पहले जेल से छूटा था... 12 से अधिक वाहन हुए क्षतिग्रस्त, चार युवक घायल, देखें- VIDEO

पांच दिन पहले ही जेल से छूटकर आए गैंगस्टर अजय ठाकुर ने एक बार फिर अपने कारनामे दिखाए। गैंगस्टर ने पुरानी रंजिश के चलते रविवार को अपना दल एस की रैली में शामिल युवकों पर हमला कर दिया।

कानपुर, अमृत विचार। पांच दिन पहले ही जेल से छूटकर आए गैंगस्टर अजय ठाकुर ने एक बार फिर अपने कारनामे दिखाए। गैंगस्टर ने पुरानी रंजिश के चलते रविवार को अपना दल एस की रैली में शामिल युवकों पर हमला कर दिया। पथराव के दौरान रैली में शामिल करीब 10 से 12 बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। 

हमले में चार युवक घायल हो गए। पथराव की सूचना पर मौके पर पुलिस के पहुंचते ही गैंगस्टर साथियों संग फरार हो गया। पुलिस ने अजय ठाकुर व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। 

जरौली फेस वन निवासी आलोक कुमार अपना दल एस के नगर महासचिव हैं। अशोक ने बताया कि रविवार को वह कार्यकर्ताओं संग बाइक व कारों से संदेश यात्रा निकाल कर किदवई नगर स्थित पार्टी के कार्यालय जा रहे थे। रैली बर्रा सी ब्लॉक में पहुंची ही थी कि गैंगस्टर अजय ठाकुर अपने साथियों अर्पित ठाकुर, शिवांश ठाकुर, अभय भदौरिया, टोबो तिवारी, साहिल सोनकर, गौतम मोगा संग गाली गलौज करने लगा। 

इसके बाद रैली में शामिल युवकों पर पथराव कर दिया। जिससे रैली में भगदड़ मच गई। इसके बाद गैंगस्टर ने साथियों संग बर्रा सात के पास रैली को घेर कर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में 12 से अधिक बाइक व कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं रैली में शामिल सर्वेश शुक्ला, आर्यन कटियार समेत चार लोग घायल हो गए। गैंगस्टर के कारनामे के बाद एडीसीपी अंकिता शर्मा, एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार व बर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही गैंगस्टर मौके से फरार हो गया।

एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अजय ठाकुर का पीड़ित पक्ष से पुराना विवाद है, जिस कारण वह रंजिश रखता है। गैंगस्टर व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दो टीमे लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर: विष्णुपुरी के पास मिला लीकेज; ठीक होने में दो दिन लगेंगे, दक्षिण समेत शहर के 50 मौहल्लों में पैदा हुआ जलसंकट

ताजा समाचार

डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज