बरेली: प्रेमी संग गई पत्नी को खोजने गया पति लापता

बरेली, अमृत विचार। छह माह से मायके में रह रही महिला प्रेमी संग फरार हो गई। जब इसकी जानकारी पति को हुई तो वह उसकी तलाश में निकल गया, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का मानना है कि महिला के प्रेमी ने उनके बेटे के …
बरेली, अमृत विचार। छह माह से मायके में रह रही महिला प्रेमी संग फरार हो गई। जब इसकी जानकारी पति को हुई तो वह उसकी तलाश में निकल गया, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का मानना है कि महिला के प्रेमी ने उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी कर दी है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
बारादरी के चन्द्रगुप्त पुरम की रहने वाली माखन लाल गंगवार की पत्नी सरला देवी ने बताया कि उनके बेटे संदीप गंगवार की शादी शाहजहांपुर की रहने वाली युवती से हुई थी। छह माह पहले पति पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी मायके चली गई। पति ने उसे मनाने का जतन किया लेकिन वह मायके नहीं आई। 28 अगस्त को संदीप को पता चला की उसकी पत्नी अपने मायके से प्रेमी संग चली गई है।
29 अगस्त की सुबह वह पत्नी की तलाश में घर निकला लेकिन उसका अब तक कहीं पता नहीं चला। उसका मोबाइल 28 अगस्त से ही बंद आने लगा। बारादरी पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच करना ही भूल गई। सरला देवी का आरोप है कि उसकी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ कोई अनहोनी कर दी है। मां की शिकायत पर एसएसपी ने बारादरी पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।