मुरादाबाद : ...फिर अयोध्या टूर कराने को रोडवेज तैयार, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ेंगे रोडवेज बसों के फेरे

अयोध्या की बसें सजाई गईं
मुरादाबाद, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के बाद रोडवेज की यहां से सीधी सेवा पर लगी रोक हटा ली गई है। अब नियमित रूप से मुरादाबाद की पीतल नगरी बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू हो गया है।
शनिवार से दो बसों से यह सेवा प्रारंभ की गई जबकि, मंडल के अन्य स्टेशनों से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू है। पीतल नगरी डिपो के सहायक क्षेत्र प्रबंधक प्रेम सिंह का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा के दैरान बसों का संचालन रोका गया था। पहले मुरादाबाद से लखनऊ के लिए सीधी सेवा शुरू थी। अब दोबारा अयोध्या की सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। पीतल नगरी डिपो से दो बसें नियमित चलेंगे जबकि, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं।
ये भी पढें : मुरादाबाद : कोहरे की वजह से रेल यातायात प्रभावित, लोकल ट्रेनों के विलम्ब से यात्री परेशान