हरदोई: डीएम के सख्त निर्देशों के बाद भी नही माने व्यापारी, गणतंत्र दिवस पर खोल दीं दुकानें, लोग बोले- ऐसे लोगों पर शर्म है!

बेनीगंज, हरदोई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां जिलाधिकारी ने बाजार पूर्ण रूप से बन्द रखने के दिशानिर्देश जारी किए थे, वही नगर के व्यवसायियों ने मनमानी करते हुए जिलाधिकारी के निर्देशों को दरकिनार कर सुबह से ही अपने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए। जबकि राष्ट्र सम्मान के लिए लोग जान की बाजी तक लगा देते है और यहां के व्यवसायियों को न ही आलाधिकारियों का भय है और नही राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना।
वहीं नगरवासी राजीव सक्सेना उर्फ लाजपति सक्सेना का कहना है कि प्रशासन के निर्देशों के बाद भी नगर में प्रतिष्ठानों का खुलना वाकई काफी शर्म की बात है, प्रशासन के ढिलमुल रवैए के चलते व्यवसायियों मे भय समाप्त हो गया है और उनके हौसले बुलन्द है।
क्या कहते है जिम्मेदार
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के व्यवसायियों को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए अवगत कराया गया था बावजूद इसके प्रतिष्ठान खोलकर बैठने वाले व्यवसायी प्रशासनिक कार्रवाई के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे व्यापार मण्डल इसमें उनकी किसी प्रकार मदद नहीं करेगा।
लवकुमार मिश्रा, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेनीगंज नगर में अपने अपने प्रतिष्ठान खोलकर बैठने वाले व्यवसायियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी, हरदोई
यह भी पढ़ें: अमृत विचार लखनऊ कार्यालय में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, हुआ झंडारोहण