अयोध्या में रामलला की मूर्ति ने झपकाईं पलकें! वीडियो देख लोग हुए भावुक, कहा- आंखों में आंसू आ गए...

अयोध्या में रामलला की मूर्ति ने झपकाईं पलकें! वीडियो देख लोग हुए भावुक, कहा- आंखों में आंसू आ गए...

अयोध्या। अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसके बाद देशभर में दिवाली मनाई गई और सनातनियों ने 500 साल का इंतजार खत्म होने की खुशी मनाई। इस दौरान खूबसूरत सोने के आभूषणों और पीतांबर वस्त्रों से सुसज्जित 51 इंच की रामलला की मूर्ति को देखकर हर कोई भाव विभोर था।

वहीं अब रामलला की मूर्ति का पलक झपकाते और मुस्कुराने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जोकि एआई का कमाल है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एआई के प्रयोग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलला की मूर्ति पर पलक झपकाने के साथ ही मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है। वहीं इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

किसी ने कहा कि 'यह पहली बार है जब AI ने अपना बेहतरीब जॉब किया है।' तो किसी ने कहा 'AI तो डेंजरस है लेकिन यह क्लिप प्यार है।' तीसरे ने कहा कि यह 'आखों में आंसू लाने के लिए पर्याप्त है।' वहीं चौथे ने कहा कि- 'रामलला अपने भक्तों को देख रहे हैं।' तो किसी ने कहा बिलकुल असली लग रहा है। फिलहाल ये वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रही है।

देखेंं वीडियो-

ये भी पढे़ं- पूर्णिमा को बदल जाती है सोमेश्वर महादेव मंदिर में त्रिशूल की दिशा, चंद्र देव ने की थी स्थापना 

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री