हरदोई : सिपाही ने पास की पीसीएस की परीक्षा, साथियों ने दी बधाई 

हरदोई : सिपाही ने पास की पीसीएस की परीक्षा, साथियों ने दी बधाई 

हरदोई, अमृत विचार। हरदोई में पुलिस अधीक्षक के आवास पर तैनात कांस्टेबल दीपक सिंह ने पीसीएस की परीक्षा पास कर ली। यह 2018 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। रिजल्ट आते ही महकमे में तैनात साथियों ने इसको बधाई देना शुरू किया

जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर के सेमरायं निवासी किसान अशोक सिंह के पुत्र दीपक सिंह ने पीसीएस परीक्षा पास कर ली है, जिससे गांव के लोग बहुत खुश हैं। उसने यह मुकाम पहले ही प्रयास में हासिल किया है। दीपक सिंह इन दिनों पुलिस अधीक्षक हरदोई के आवास पर टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात है वहीं उसने पीसीएस की तैयारी की और पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर गया। इस कामयाबी पर उसके पिता व मां तथा गांव के लोग बहुत खुश हैं। दीपक सिंह ने बताया कि इंटर की परीक्षा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज बाराबंकी से पास करने के बाद बीए लखनऊ विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया। मेरिट अच्छी होने से 2018 में पुलिस की उसे नौकरी मिल गई। 

पिता बताते हैं कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत तेज है। कक्षा 8 के बाद बाहर ही पढ़ाई की। उसका छोटा भाई आलोक सिंह स्नातक किये हुए है। पुलिस महकमे में तैनात अमन प्रताप सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, विवेक शर्मा, रामकृष्ण द्वर्वेदी, अबधेश कुमार, दुर्गेश कुमार, वेद आदि पुलिसकर्मियों ने इसको बधाई दी

ये भी पढ़ें -स्वामी प्रसाद ने राममंदिर पर दिया विवादित बयान, कहा - प्राण प्रतिष्ठा से अगर पत्थर होता है सजीव, तो फिर मुर्दा...

ताजा समाचार