US : देशभर के मंदिरों और संस्थाओं ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव मनाया

US : देशभर के मंदिरों और संस्थाओं ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव मनाया

वाशिंगटन। अमेरिका में सैकड़ों की संख्या में मंदिरों और सामुदायिक संस्थाओं ने सोमवार को अयोध्या में 'राम लला' की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए।

Image

अमेरिका की विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को यहां पूरे देश में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं समुदाय के कई सदस्य इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर इकट्ठा हुए। 

Image

उन्होंने आने-जाने वाले लोगों को लड्डू बांटे। साथ ही टाइम्स स्क्वायर की स्क्रीन पर अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीरें और दृश्य भी प्रदर्शित किये गये। वाशिंगटन में वर्जीनिया के फेयरफैक्स काउंटी में स्थित एसवी लोटस टेम्पल में सिख, मुस्लिम और पाकिस्तानी अमेरिकी समुदाय के लोग भी इस समारोह में शामिल हुए। उनका कहना है कि यह पूरे समुदाय के लिए खुशी मनाने का क्षण है और यह एक सपने के सच होने जैसा है।

Image

 'सिख ऑफ अमेरिका' संगठन के सदस्य जस्सी सिंह ने कहा, ''यह एक बहुत ही खुशी का मौका है।'' सिंह ने कहा, ''सिख समुदाय और 'सिख ऑफ अमेरिका' की ओर से मैं भारत में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के इस खुशी के अवसर पर अपने हिंदू भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देता हूं। हम सभी समुदाय सिख, हिंदू, मुस्लिम और ईसाई यहां इस खुशी के मौके पर जश्न मना रहे हैं।''

Image

'मुस्लिम ऑफ अमेरिका' संगठन के सदस्य और पाकिस्तानी अमेरिकी साजिद तरार भी वर्जीनिया के एसवी लोटस टेम्पल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ''मैं यहां शांति और सद्भाव का संदेश लेकर आया हूं। हम वर्षों से उपमहाद्वीप में एक साथ रह रहे हैं लेकिन आज हमारे बीच बहुत सारे मतभेद पैदा हो गये हैं। मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है।'' उन्होंने मंदिर के उद्घाटन के लिए हिंदू समुदाय को बधाई दी। 

ये भी पढ़ें:- फाइबरयुक्त आहार प्रतिरक्षा प्रणाली, मस्तिष्क और समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

ताजा समाचार

भारतीय क्रिकेट में छाई लखनऊ की चांदनी, भारतीय महिला अंडर-ए टीम में हुई चयनित 
झांसी: पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों के साथ फेंका मोबाइल...बाबा के चेहरे पर लगा फोन, देखें VIDEO
वेंकटेश अय्यर को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया : ड्वेन ब्रावो 
लखीमपुर खीरी: शोरूम में युवकों ने मचाया उत्पात, कड़ा मारकर मैनेजर का फोड़ा सिर
Kanpur News: GIC के पीछे का रास्ता किया जाएगा बंद...शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा, सुरक्षा के लिए खतरा
संविधान दिवस : वीरांगना ऊदा देवी के वेश में शामिल हुईं सैंकड़ों लड़कियां, लगाये डॉ. भीमराव आंबेडकर अमर रहें के नारे